सरकार विद्यार्थियों और युवाओं के लिए निरंतर कल्याणकारी योजनाएं चला रही : शिक्षा मंत्री

सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज, उदंतपुरी, बिहारशरीफ के प्रांगण में मंगलवार को भव्य उद्घाटन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By AMLESH PRASAD | September 9, 2025 10:16 PM

बिहारशरीफ. सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज, उदंतपुरी, बिहारशरीफ के प्रांगण में मंगलवार को भव्य उद्घाटन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय बाबू ठाकुर महतो जी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के कुलपति प्रो (डॉ) उपेंद्र प्रसाद सिंह एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ महेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय में नए सभागार, प्रशासनिक भवन एवं साइकिल स्टैंड का भी विधिवत उद्घाटन किया गया. साथ ही पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रो (डॉ) उपेंद्र प्रसाद सिंह का महाविद्यालय परिवार ने भव्य स्वागत किया. मंच संचालन गणित विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो (डॉ) उपेंद्र प्रसाद सिंह ने की. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बिहार सरकार विद्यार्थियों और युवाओं के लिए निरंतर अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ लेकर छात्र-छात्राएं शिक्षा व करियर के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां प्राप्त कर रहे हैं..विशिष्ट अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज बिहार चौमुखी विकास की ओर अग्रसर है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है. मैं स्वयं इस महाविद्यालय का पूर्ववर्ती छात्र रहा हूं और यह देखकर गर्व महसूस करता हूँ कि यह संस्थान निरंतर प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. कुलपति प्रो (डॉ) उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का संकल्प मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया है और विश्वविद्यालय परिवार उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध है. अंत में प्राचार्य डॉ महेश प्रसाद ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि महाविद्यालय की धार रोड सचिन को सुदृढ़ करने हेतु शिक्षा मंत्री से आश्वासन मिला. इसके लिए पुनः आभार प्रकट की. यह आयोजन सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज परिवार के लिए गौरव का दिन साबित हुआ, जहां शिक्षा और विकास की नई दिशा तय करने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में प्रो डॉ नित्यानंद ने धन्यवाद ज्ञापन की और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत स्वागत गीत गाकर अभिनंदन किया. इस अवसर पर अखिलेश कुमार, डॉ प्रवेश कुमार पासवान, डॉ तेजपाल सिंह, तपन कुमार मजूमदार, डॉ पूनम कुमारी, आनंद कुमार, प्रियम सिंह, अमृता चंद्रा, डॉ एकता प्रियदर्शी, भोला प्रसाद, हर्ष राज समेत छात्र छात्राएं उपस्थित रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है