प्रसूता की मौत के बाद निजी क्लिनिक में किया हंगामा

सोहसराय थाना क्षेत्र के जलालपुर मोहल्ला में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा जमकर हंगामा किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | March 16, 2025 9:07 PM

बिहारशरीफ. सोहसराय थाना क्षेत्र के जलालपुर मोहल्ला में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा जमकर हंगामा किया. हंगामा की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजमणि पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंच कर आक्रोशित को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. मृतका हरनौत थाना क्षेत्र के किचनी गांव निवासी मंटू सिंह की पत्नी जूही कुमारी है. परिवार वालों ने बताया कि महिला अपने मायके अस्थावां थाना के कोनद गांव से आई हुई थी. गुरुवार को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल ले जाया गया वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजन उसे लेकर निजी क्लिनिक चले गए. वहां पैसे के लालच में डॉक्टर ने खून कम रहने पर भी सिजेरियन ऑपरेशन से प्रसव करा दिया. इसके बाद उसकी हालत नाजुक होने लगी तो पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है