स्वर्गीय सुखदेव ठाकुर के हत्यारों को राजद ने की गिरफ्तारी की मांग

बीते 16 अप्रैल को रात्रि में सुखदेव ठाकुर की हत्या कर दी गयी थी. विधान पार्षद उर्मिला ठाकुर ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला में कोई सुरक्षित नहीं है.

By AMLESH PRASAD | April 22, 2025 10:50 PM

राजगीर. यूथ आईकॉन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर विधान पार्षद उर्मिला ठाकुर के नेतृत्व में बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल की टीम राजगीर थाना क्षेत्र के बड़ाकर पंचायत के कृपाबिगहा गांव का दौरा कर मृतक सुखदेव ठाकुर के परिजनों से मंगलवार को मिला. बीते 16 अप्रैल को रात्रि में सुखदेव ठाकुर की हत्या कर दी गयी थी. विधान पार्षद उर्मिला ठाकुर ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला में कोई सुरक्षित नहीं है. अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ समाप्त हो चुका है. सुखदेव ठाकुर के परिवार अंदर-अंदर भयभीत है. उनका प्रशासन द्वारा कोई सहायता नहीं किया जा रहा है. अभी तक कोई इनको सरकारी सहायता भी नहीं मिल पाया है. उन्होंने प्रशासन से आर्थिक सहायता के साथ-साथ अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. मौके पर प्रदेश महासचिव देव किशन ठाकुर, जिला संगठन प्रभारी मदन शर्मा, जिला अध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु, उमेश पंडित, कृष्ण ठाकुर, मनोज यादव, दीपक कुमार सिंह, पवन यादव, युवा राजद के प्रदेश सचिव गोलू यादव, विनोद यादव, अरविंद प्रसाद, आचार्य सरोज ठाकुर, धनंजय ठाकुर, वीरेंद्र प्रसाद, अजय ठाकुर एवं अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे. ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट

बिंद. बिंद थाना क्षेत्र के महमूदाबाद गांव के समीप ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट किया गया. जिससे वह जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान नवादा जिला के बुधौल गांव निवासी छोटेलाल चौहान का पुत्र संतोष कुमार के रूप में किया गया है. जिसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज किया गया. घटना के संबंध में जख्मी ने बताया कि वह ट्रैक्टर से महमूदाबाद से वापस लौट रहा था. तभी कुछ लोग आये और आरोप लगाने की तुम्हारा ट्रैक्टर मवेशी को टक्कर मार दिया है और गाली गलौज करने लगे. जब उसने विरोध किया तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. किसी तरह वह वहां से जान बचाकर भागा और थाने में इसकी सूचना दी. इस संबंध में थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है