डीएम ने लिया मकर मेला व्यवस्था की जायजा

जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा मंगलवार को राजगीर में आयोजित होने वाले सात दिवसीय राजकीय मकर मेला की तैयारियों का स्थल निरीक्षण किया गया.

By AMLESH PRASAD | January 13, 2026 10:54 PM

राजगीर. जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा मंगलवार को राजगीर में आयोजित होने वाले सात दिवसीय राजकीय मकर मेला की तैयारियों का स्थल निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेला ग्राउंड सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि मकर मेला के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक राजगीर पहुंचते हैं, जो विभिन्न कुंडों व झरनों में स्नान, पूजा-अर्चना करने के साथ-साथ ऐतिहासिक एवं पर्यटकीय स्थलों का भ्रमण करते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा, सुविधा एवं सुगम व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाये. जिला पदाधिकारी ने बताया कि मकर मेला के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल, यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, पतंग उत्सव, रंगोली, कृषि उत्पाद प्रदर्शनी, दुधारू पशु प्रदर्शनी, टमटम – पालकी सज्जा, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, फूड स्टॉल, दंगल प्रतियोगिता तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं जैसे कबड्डी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, फुटबॉल एवं क्रिकेट आयोजित की जायेंगी. इसके अतिरिक्त राजगीर शहर के सौंदर्यीकरण एवं सुरक्षा व्यवस्था को भी विशेष प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा, ताकि मेला अवधि के दौरान आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो. साथ ही असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये. मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग, पार्किंग स्थल, एंबुलेंस सेवा, मेडिकल कैंप एवं चिकित्सकों की तैनाती, पेयजल, शौचालय और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. निरीक्षण के दौरान सहायक प्रशिक्षु समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, विशेष कार्य पदाधिकारी, उपसमाहर्ता, कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है