सब्जी व्यवसायी लूटकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार, स्काॅर्पियो बरामद

लहेरी थाना क्षेत्र में बीते चार जनवरी को सब्जी व्यवसायी के साथ हुई लूटपाट की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है.

By AMLESH PRASAD | January 13, 2026 10:48 PM

बिहारशरीफ. लहेरी थाना क्षेत्र में बीते चार जनवरी को सब्जी व्यवसायी के साथ हुई लूटपाट की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन भी बरामद कर लिया है. सदर डीएसपी नुरूल हक ने प्रेस वार्ता में बताया कि बीते चार जनवरी की अहले सुबह करीब 4 बजे सब्जी व्यवसायी अपने किराये के मकान से बाजार समिति की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बड़ी पहाड़ी स्थित कोल्ड स्टोर के पास स्कॉर्पियो सवार 06–07 अपराधियों ने उन्हें पकड़ लिया और मारपीट कर 2 लाख 20 हजार 700 रुपये नकद, सोने की चेन, मोबाइल सहित अन्य सामान लूट लिया. इसके बाद अपराधियों ने व्यवसायी को स्कॉर्पियो में बैठाकर देवधा के पास ओवरब्रिज के समीप उतार दिया और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही लहेरी थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज समेत सभी तकनीकी बिंदुओं के आधार पर जांच शुरू की. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन को बरामद कर लिया तथा इस कांड में संलिप्त अपराधी गौतम कुमार उर्फ विक्की पासवान, निवासी ग्राम कटहरी, थाना अस्थावां, जिला नालंदा को गिरफ्तार किया. वाहन से व्यवसायी से लूटे गए महत्वपूर्ण कागजात भी बरामद किए गए हैं. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि इस लूटकांड में कुल सात अपराधी शामिल थे, जिनका संबंध दीपनगर, नूरसराय, हरनौत, सिलाव एवं लहेरी थाना क्षेत्रों से है. गिरफ्तार अभियुक्त गौतम कुमार वादी के साथ ही किराये के मकान में रहता था और घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो भी उसी का है. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि दीपनगर थाना क्षेत्र के अपराधी वाल्मीकि पासवान ने इस पूरी घटना की योजना बनाने में मुख्य भूमिका निभायी थी. पुलिस द्वारा अन्य छह फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित किए जाने की बात कही गई है. गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी पाया गया है. उस पर अस्थावां थाना कांड संख्या 225/23, दिनांक 08.09.2023, धारा 341, 323, 379, 307, 504 एवं 325 भादवि के तहत पूर्व से मामला दर्ज है. इस पूरे अभियान में लहेरी थाना के थानाध्यक्ष पु.नि. रंजीत कुमार रजक एवं उनकी टीम के साथ जिला आसूचना इकाई की टीम ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है