ऑपरेशन मुस्कान के तहत शेखपुरा पुलिस ने तीन माह में 12 लाख रुपये मूल्य के गुमशुदा मोबाइल वापस लौटाये

ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों के चेहरे पर शेखपुरा पुलिस के द्वारा मुस्कान लाने का बखूबी प्रयास किया जा रहा है.

By AMLESH PRASAD | September 9, 2025 10:26 PM

शेखपुरा. ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों के चेहरे पर शेखपुरा पुलिस के द्वारा मुस्कान लाने का बखूबी प्रयास किया जा रहा है. शेखपुरा के एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि जिले के अलग-अलग स्थान में मोबाइल खोने का आवेदन प्राप्त होने के बाद तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोया हुआ मोबाइल फोन शेखपुरा पुलिस के द्वारा लगातार बरामद करने का काम किया जा रहा है. ऑपरेशन मुस्कान के तहत पिछले तीन महीनों में 75 मोबाइल धारकों का खोया हुआ मोबाइल बरामद कर उन्हें वापस लौट आया जा चुका है. जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये है. पुलिस के इस प्रयास की लोग काफी सराहना कर रहे हैं. खोया मोबाइल पाकर मोबाइल धारकों के बीच काफी खुशी व्याप्त हो रहा है. 25 मोबाइल धारकों को वापस मिला खोया मोबाइल : ऑपरेशन मुस्कान के तहत मंगलवार की दोपहर एसपी कार्यालय में जिले के विभिन्न इलाकों के निवासियों के 25 लोगों के बीच उनके खोए हुए मोबाइल को एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने वापस लौटाया. इस संबंध में एसपी ने बताया कि 25 मोबाइल की कीमत करीब 4.34 लाख रुपये है. मोबाइल वापस पाने वालों में शेखपुरा के बबलू कुमार, हुसैनाबाद के कमलेश कुमार, बरबीघा सकलदेव नगर के उपेंद्र सिंह, पश्चिम बंगाल के खरदा थाना के ओल्ड निवासी संजय रजक, बादशाहपुर के अविनाश कुमार, गोसाईंमढ़ी के परमानंद राम, बिहटा के रौशन कुमार, शेखपुरा के सौरभ कुमार, बरबीघा झंडा सत्येंद्र प्रसाद सहित दो दर्जन लोग शामिल हैं. पुलिस पब्लिक फ्रेंडली बनाने में ऑपरेशन मुस्कान की कार्रवाई बड़ी ही कारगर साबित हो रही है. आम तौर पर पुलिस से दूरी रखने वाले लोग खोये मोबाइल को पाकर बेहद गदगद नजर आ रहे हैं और पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास तेजी से बढ़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है