ग्राम कचहरी के न्यायमित्र की बहाली प्रक्रिया हुई पूरी
प्रखंड क्षेत्र की सात पंचायतों में लंबे समय से रिक्त चल रहे ग्राम कचहरी न्यायमित्र पदों की बहाली प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
अस्थावां. प्रखंड क्षेत्र की सात पंचायतों में लंबे समय से रिक्त चल रहे ग्राम कचहरी न्यायमित्र पदों की बहाली प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. पंचायती राज पदाधिकारी महेंद्र कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि चयन प्रक्रिया के उपरांत मालती और उगवा पंचायत के चयनित न्यायमित्रों को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र वितरित कर दिए गए हैं. मालती पंचायत के ग्राम कचहरी में आयोजित समारोह के दौरान बीपीआरओ और पंचायत सरपंच की उपस्थिति में नवनियुक्त न्यायमित्र राजेश कुमार शर्मा को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. बाकी के चयनित न्यायमित्र अमावा, डुमरावां, जीयर, कटहरी और ओदा पंचायतों को आगामी गुरुवार को बिहारशरीफ स्थित बीपीआरसी कार्यालय (हेल्थ क्लब के पास) में नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे. पदाधिकारी ने बताया कि सभी पंचायतों में न्यायमित्र की नियुक्ति हो जाने के बाद ग्राम स्तर पर न्यायिक जागरूकता और सहायता सेवाएं सुदृढ़ होंगी. इससे ग्रामीणों को न सिर्फ कानूनी जानकारी मिलेगी बल्कि वे अपने अधिकारों को लेकर भी अधिक सजग हो सकेंगे. गौरतलब है कि न्यायमित्र की नियुक्ति का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सरकारी योजनाओं, कानूनी अधिकारों और विधिक सहायता की सुलभ जानकारी देना है, ताकि वे किसी भी प्रकार के शोषण से बच सकें और न्याय प्राप्त कर सकें।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
