योग्य वोटरों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का अनुरोध

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में बैठक आहूत की गई. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में लिंगानुपात 912 है तथा अबतक 1189 नए नाम जोड़े गए है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | March 19, 2025 9:15 PM

शेखपुरा. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में बैठक आहूत की गई. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में लिंगानुपात 912 है तथा अबतक 1189 नए नाम जोड़े गए है. पूर्व में यह अनुपात 910 रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रकाशित मतदाता सूची उपलब्ध कराई गई. उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को जिले में वोटर टर्न आउट में गिरावट की चर्चा करते हुए सभी दलों के प्रतिनिधियों से उसमें सुधार के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहयोग की अपील की गई. उन्होंने कहा कि सभी दल अपने अपने ब्लॉक लेवल प्रतिनिधियों की प्रतिनियुक्ति शीघ्र करें ताकि जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त बीएलओ के सहयोग से सभी योग्य लोगों को मतदान प्रक्रिया से जोड़ा जा सके. इसके साथ ही नवविवाहित महिला जो शादी के पश्चात अपने ससुराल में आई है उनसभी का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अभियान चलाएं. वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनका नाम मतदाता सूची से हटाने को भी कहा गया. ईंट भट्टा में काम करने वाले पुरुष एवं महिला का नाम भी मतदाता सूची में जुड़वाए. उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी को 1200 से अधिक मतदाता की स्थिति में नए बूथ बनाएं. मतदाताओं के जागरूकता के लिए चलेगा स्वीप कार्यक्रम

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा भी आमजनों को मतदान करने हेतु अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक स्वीप कार्यक्रम चलाया जायेगा. जिसमें आम लोगों की व्यापक भागीदारी हो इसके लिए आमलोगों से भी बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है