समय से पहले क्षतिग्रस्त जमींदारी बांध और लघु बांधों की करें मरम्मत : डीएम
इससे जिले के उपरोक्त प्रखंडों को बाढ़ से सुरक्षा मिलेगी और फसलें तथा आबादी संभावित नुकसान से बचेंगी.
बिहारशरीफ. जिले भर में बाढ़ आपदा से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को डीएम कुंदन कुमार ने बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल, एकंगरसराय के अंतर्गत वर्ष 2026 से पहले किए जाने वाले बांध मरम्मत और कटाव निरोधक कार्यों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल, एकंगरसराय ने बताया कि जिला के एकंगरसराय, हिलसा और करायपरशुराय प्रखंडों से होकर प्रवाहित होने वाली मुख्य नदियां लोकाईन, भुतही, और महत्माईन हैं. ये नदियां फल्गु नदी से जुड़ी हैं, जो बोधगया के पास लिलाजन और मोहाना नदियों के संगम से बनती है. जिले में यह नदी लोकाईन और भुतही, महत्माईन नदियों के रूप में विभाजित होकर प्रवाहित होती है. बरसात के दौरान इन नदियों में तेज जलश्राव होने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है. बाढ़ अवधि 2025 के दौरान उदेरास्थान बराज से अधिकतम 1.26 लाख क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ, जो अब तक का रिकॉर्ड है. इससे पहले 2017 में अधिकतम जलश्राव 0.95 लाख क्यूसेक था. जुलाई 2025 में ही 1.15 लाख क्यूसेक का जलश्राव दर्ज किया गया. अत्यधिक जलश्राव के कारण कई जमींदारी बांध और लघु बांध क्षतिग्रस्त हुए. जिले के एकंगरसराय, हिलसा और करायपरशुराय प्रखंडों में कई स्थलों पर बांध क्षतिग्रस्त हुए हैं और इन्हें वर्ष 2026 से पहले मरम्मत एवं कटाव निरोधक कार्य के लिए योजना प्राक्कलन विभाग को समर्पित किया गया है. केशोपुर मिल्की, मिल्की नल, मिल्की खंधा, गुलरिया बिगहा, घाना बिगहा, मुर्गियाचक, मुर्गियाचक एएफएस और पेंदापुर में निविदा प्रक्रिया चल रही है. अन्य स्थलों पर योजना प्राक्कलन विभागीय स्वीकृति के अधीन है. सभी मरम्मत और कटाव निरोधक कार्य बाढ़ वर्ष 2026 से पहले पूरा कर लिया जायेगा. इससे जिले के उपरोक्त प्रखंडों को बाढ़ से सुरक्षा मिलेगी और फसलें तथा आबादी संभावित नुकसान से बचेंगी. मुख्य क्षतिग्रस्त बांध केशोपुर वाला, केशोपुर झरहा, केशोपुर मिल्की मिल्की नल, मिल्की खंधा, गुलरिया बिगहा, घाना बिगहा मुर्गियाचक, मुर्गियाचक एएफएस, छितर बिगहा, निरियापर वनभाड़ा, पेंदापुर, बेलदरिया बिगहा, कोरथु, धुरी बिगहा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
