डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के दर्शन आज भी समाज के लिए प्रासंगिक

शहर के राजकीय डिग्री महाविद्यालय में मंगलवार को एक दिवसीय व्याख्यान माला का आयोजन किया गया.

By AMLESH PRASAD | September 9, 2025 10:14 PM

राजगीर. शहर के राजकीय डिग्री महाविद्यालय में मंगलवार को एक दिवसीय व्याख्यान माला का आयोजन किया गया. व्याख्यान का विषय था, वर्तमान समय में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों की प्रासंगिकता और उनका दर्शन. इस अवसर पर मुख्य वक्ता पटना विश्वविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो नरेश प्रसाद तिवारी रहे. उन्होंने अपने संबोधन में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के दार्शनिक विचारों की विस्तृत विवेचना करते हुए बताया कि उनका दर्शन आज भी समाज के लिए प्रासंगिक है. उन्होंने यह भी कहा कि राधाकृष्णन के विचार न केवल शिक्षा जगत बल्कि नैतिक और मानवीय मूल्यों को स्थापित करने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय, बख्तियारपुर के दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ अहमद अली तथा प्रभुनाथ कॉलेज, सारण के दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार उपस्थित थे. दोनों अतिथियों ने राधाकृष्णन के दर्शन को वर्तमान शिक्षा प्रणाली और सामाजिक संदर्भों से जोड़ते हुए अपने विचार प्रकट किए. कार्यक्रम का संचालन राजकीय डिग्री कॉलेज, राजगीर के दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. कुमार सोनू शंकर ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मुसर्रत जहां ने की. उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि डॉ. राधाकृष्णन का जीवन दर्शन आज के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है. उनकी शिक्षाएं शिक्षा क्षेत्र को नई दिशा देती हैं. धन्यवाद ज्ञापन डॉ शारदा कुमारी द्वारा किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. व्याख्यान माला का माहौल अत्यंत उत्साहपूर्ण और विचारोत्तेजक रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है