बिहारशरीफ-दनियावां रेलखंड पर खुलेंगे रेल पुलिस के थाने व टीओपी
पूर्व मध्य रेलवे द्वारा संचालित बिहारशरीफ-दनियावां रेलखंड पर जीआरपी थाने व टीओपी खोले जायेंगे. इसके लिए सबसे पहले उक्त रेलखंड के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन व हॉल्टों का सर्वे का काम किया जायेगा.
बिहारशरीफ. पूर्व मध्य रेलवे द्वारा संचालित बिहारशरीफ-दनियावां रेलखंड पर जीआरपी थाने व टीओपी खोले जायेंगे. इसके लिए सबसे पहले उक्त रेलखंड के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन व हॉल्टों का सर्वे का काम किया जायेगा. आबादी के हिसाब से इस नयी व्यवस्था को लागू किये जाने की योजना है. सर्वे को लेकर बिहारशरीफ रेल थाने को रेलवे की ओर से सर्वे का काम सौंपा गया है. सर्वे में मुख्य रूप से संंबधित रेलवे स्टेशन व टीओपी के आसपास के बसे गांवों की आबादी को रेखांकित किया जायेगा. फिलहाल उक्त रेलखंड पर बिहारशरी,फतुहां व इस्लामपुर जीआरपी सुरक्षा को लेकर तत्पर रहती है. अगर उक्त रेलखंड पर जीआरपी थाने व टीओपी का निर्माण होता है तो यह सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी बेहतर साबित हो सकता है. रेल मार्ग से बिहारशरीफ जंक्शन से दनियावां की दूरी करीब चालीस किलोमीटर पड़ती है. उक्त रेलखंड के बीच के किसी भी स्टेशन पर जीआरपी थाने या टीओपी नहीं है. फिलहाल उक्त रेलखंड पर गाड़ी संख्या 63329 राजगीर-फतुहां सवारी गाड़ी और वापसी में गाड़ी संख्या 63330 फतुहां-राजगीर सवारी गाड़ी का परिचालन हो रहा है. राजगीर से फतुहां के लिए यह ट्रेन राजगीर से प्रत्येक दिन सुबह के सात बजे खुलती है,जो विभिन्न स्टेशनों व हॉल्टो में रूकते हुए सुबह के 7.45 बजे बिहारशरीफ पहुंचती है,यह सवारी गाड़ी का दनियावां में ठहराव 9.29 बजे होता है.जबकि फतुहां में यह ट्रेन सुबह के 9.49 बजे होता है. वापसी में फतुआं -राजगीर सवारी गाडी संख्या 63330 फतुहां से शाम के 5.20 बजे खुलती है,जो बिहारशरीफ शाम के 7.10 बजे पहुंचती है. शाम के वक्त वापसी में सुरक्षा को लेकर खतरा बना रहता है. इन स्टेशनों व हॉॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅल्टों का होगा सर्वे
सुल्तानपुर ग्राम हाल्ट
लक्ष्छु विगहा हॉॅॅॅॅॅॅॅल्टरूखाई हाल्ट
चंडी हाल्टबढ़ौना हाल्ट
नूरसराय हाल्टदेकपुरा हाल्ट
क्या कहते हैं अधिकारीसर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. रेलखंड में पड़ने वाले मात्र एक जंक्शन व सात हाल्टों का नक्शा तैयार करना है.इसके अलावे सर्वे में आसपास की आबादी का भी जिक्र होना है. बहुत जल्द सर्वे का काम पूरा कर इसकी एक सत्यापित रिपोर्ट सौंपी जायेगी. निकट भविष्य में इसे पूरा कर लेने की संभावना है.
संतोष कुमार पंडित, रेल थानाध्यक्ष, बिहारशरीफडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
