माध्यमिक विद्यालयों में त्रैमासिक परीक्षा शुरू

जिले के सरकारी विद्यालयों में 09वीं कक्षा की त्रैमासिक परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है .

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 18, 2025 9:32 PM

बिहारशरीफ.जिले के सरकारी विद्यालयों में 09वीं कक्षा की त्रैमासिक परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है .प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा 2:00 बजे अपराह्न से 5:15 बजे अपराह्न तक आयोजित किया जा रहा है. दोनों पालियों में छात्र- छात्राओं को 15 मिनट का आरम्भिक समय प्रश्नों को पढ़ने व समझने के लिए दिया जा रहा है. दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों को गणित विषय के स्थान पर गृह विज्ञान एवं विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नेहा रानी ने बताया कि नौवीं कक्षा में अध्यनरत सभी छात्र- छात्राओं को इस त्रैमासिक परीक्षा में शामिल होना आवश्यक है. परीक्षा का आयोजन 20 दिसम्बर तक किया जाता है. उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका तथा अन्य परीक्षा सामग्री उपलब्ध कराई गयी है.सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को परीक्षा समिति के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. जिला स्तर से अधिकारियों के द्वारा परीक्षा की निगरानी भी की जा रही है. सभी सरकारी व मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक परीक्षा समिति के द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही अपने-अपने विद्यालयों में परीक्षा का आयोजन करेंगे. परीक्षा समाप्ति के एक सप्ताह के भीतर प्रधानाध्यापक सभी उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन कराकर प्राप्तांक परीक्षा समिति को उपलब्ध कराएंगे. परीक्षा के प्रथम दिन हिन्दी विषय की परीक्षा:-

9वीं क्लास के छात्र-छात्राओं को परीक्षा के प्रथम दिन हिन्दी विषय की परीक्षा ली गई. छात्र-छात्राओं की यह परीक्षा अपने-अपने विद्यालयों में ही आयोजित की गई. शुक्रवार को प्रथम पाली में विज्ञान तथा दृष्टिबाधितों के लिए संगीत विषय की परीक्षा होगी. जबकि द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा ली जाएगी. इसी प्रकार 20 दिसंबर शनिवार को गणित विषय की परीक्षा जबकि दृष्टि बाधित बच्चों के लिए गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है