बांग्लादेश में दीपू रविदास की हत्या का विरोध तेज
बांग्लादेश में हुए दीपू रविदास की निर्मम हत्या के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया.
बिहारशरीफ. बांग्लादेश में हुए दीपू रविदास की निर्मम हत्या के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया. मार्च का आयोजन अस्पताल चौराहा पर किया गया, जहां विरोध प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री यूनुस खान का पुतला भी दहन किया गया. इस मौके पर बजरंग दल के संयोजक कुंदन कुमार ने कहा कि बांग्लादेश में दीपू रविदास की हत्या कट्टरपंथियों द्वारा की गई है, जिसे बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद पूरी तरह से निंदा करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस हत्या के पीछे केवल जिहादी ताकतें ही नहीं, बल्कि वहां की सरकार का भी हाथ है. कुंदन कुमार ने बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री यूनुस खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना को साजिश के तहत अंजाम दिया गया है. बजरंग दल ने मांग की कि इस हत्या में शामिल सभी अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. इसके साथ ही संगठन ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हिंदू समाज पूरी तरह से तैयार है और अगर बांग्लादेश ने कोई भी हमला किया तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. बजरंग दल के नेताओं ने आरोप लगाया कि दीपू रविदास की हत्या में बांग्लादेश पुलिस का भी हाथ था, क्योंकि पुलिस ने उसे फर्जी तरीके से गिरफ्तार कर जिहादियों के हवाले किया था. संगठन ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ वहां की सरकार की चुप्पी चिंता का विषय है और भारत सरकार से उम्मीद जताई कि इस मामले में सख्त कदम उठाए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
