नव नालंदा महाविहार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होंगे कार्यक्रम

नव नालंदा महाविहार में 18वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह 21 जून को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 19, 2025 9:41 PM

बिहारशरीफ. नव नालंदा महाविहार में 18वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह 21 जून को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा. इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम का नेतृत्व भारत सरकार के कपड़ा मंत्री एवं बाढ़ लोकसभा सांसद गिरिराज सिंह करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6:00 बजे बौद्ध भिक्षुओं द्वारा मंगल पाठ से होगी. इसके बाद प्रभारी कुलपति प्रो. विश्वजीत द्वारा स्वागत भाषण दिया जाएगा. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह सभा को संबोधित करेंगे. इसके पश्चात सुबह 6:30 से 7:00 बजे तक भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिए गए संवाद का सीधा प्रसारण किया जाएगा. इस आयोजन में महाविहार परिवार, छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स तथा विभिन्न स्कूलों के लगभग 800 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है. सभी प्रतिभागी एक साथ सामूहिक योगाभ्यास करेंगे. कार्यक्रम का संचालन योग प्रभारी प्रो. सुशील दुबे द्वारा किया जाएगा और धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव प्रभारी प्रो. रूबी कुमारी के द्वारा किया जाएगा. समारोह का लाइव प्रसारण भी सुनिश्चित किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस आयोजन से जुड़ सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है