अवैध बालू लोड ट्रैक्टर पुलिस ने किया जब्त

सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग की टीम ने हिलसा शहर के बिहारी रोड स्थित बाबा अभय नाथ धाम के समीप अवैध रूप से बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 15, 2025 9:31 PM

हिलसा. सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग की टीम ने हिलसा शहर के बिहारी रोड स्थित बाबा अभय नाथ धाम के समीप अवैध रूप से बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त किया. कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहे. इस संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खान निरीक्षक अभिलाषा गुप्ता के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. टीम ने बाबा अभय नाथ धाम के पास से अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है तथा अवैध खनन में संलिप्त लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है