60 घंटे में लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन गिरफ़्तार

दीपनगर थाना इलाके में पिछले 23 जनवरी को हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ़्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2025 9:57 PM

बिहारशरीफ. दीपनगर थाना इलाके में पिछले 23 जनवरी को हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ़्तार किया है. डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि परवलपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी विजय सिंह ने थाना आकर बताया कि जब वह एनएच-20 पर कंचनपुर गांव स्थित किचनी पुल के पास से गुजर रहे थे, तभी एक चार पहिया वाहन से आए तीन अज्ञात अपराधियों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवाया. इसके बाद गाड़ी का शीशा तोड़कर हथियार का भय दिखाया और उनके पास से दो लाख रुपये नकद और एक मोबाइल लूट कर फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के निर्देश पर दीपनगर थाना और जिला आसूचना इकाई की एक विशेष टीम का बनायी गयी. टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 60 घंटे के भीतर मामले का उद्भेदन कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. लूटकांड में शामिल नीमचक बथानी निवासी मोहम्मद अनाम और शमीर आलम जबकि बिहार थाना इलाके के छज्जू मोहल्ला निवासी अरमान को पटना से गिरफ्तार किया गया. इसके पास से एक लाख 69 हजार , तीन मोबाइल और घटना में प्रयुक्त कार को बरामद किया गया. उन्होनें बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष जितेंद्र राम , डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार , दारोगा पंकज कुमार , रौशन कुमार व पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है