profilePicture

नालंदा में लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन शुरू

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन सतर्क हो गया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 16, 2025 10:16 PM
नालंदा में लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन शुरू

बिहारशरीफ. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन सतर्क हो गया है. इसी क्रम में जिला दंडाधिकारी के निर्देश पर नालंदा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लाइसेंसी हथियारों और कारतूस का भौतिक सत्यापन शुरू किया गया है. सोमवार को हरनौत, गोखुलपुर और कल्याण बिगहा थाना परिसरों में लाइसेंसी हथियारों का गहन सत्यापन किया गया. इस दौरान कुल 22 शस्त्रों की जांच की गई. गोखुलपुर थाना में 8 शस्त्रों की जांच, दो लाइसेंसधारियों की हो चुकी है मृत्यु एसडीपीओ-2 संजय कुमार जायसवाल व एसएचओ शिवम कुमार सुमन की देखरेख में गोखुलपुर थाना परिसर में 8 अनुज्ञप्तिधारियों के हथियारों की जांच की गई. जांच के दौरान यह भी पाया गया कि दो लाइसेंसधारियों की मृत्यु हो चुकी है, जिसकी रिपोर्ट तैयार की गई.

हरनौत में 9 शस्त्रों की जांच, सत्यापन में जुटी पुलिस टीम

हरनौत थाना के अपर थानाध्यक्ष मिलन कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को 9 लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया. सत्यापन के दौरान सभी दस्तावेजों और शस्त्रों की स्थिति का मिलान किया गया.

कल्याण बिगहा में 5 लाइसेंसी शस्त्रों की हुई जांच

इसी तरह कल्याण बिगहा थाना में एसएचओ सुषमा कुमारी की निगरानी में 5 शस्त्रों का सत्यापन किया गया. उन्होंने बताया कि जांच कार्य मंगलवार को भी जारी रहेगा, ताकि कोई भी लाइसेंसी हथियार बिना जांच के न रह जाए.

तेलमर और चेरो ओपी में भी होगी जांच

प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, तेलमर थाना और चेरो ओपी क्षेत्र में 18 से 19 जून के बीच सत्यापन अभियान चलाया जाएगा. पुलिस विभाग की विशेष टीम लाइसेंसधारियों से संपर्क कर उन्हें अपने हथियार प्रस्तुत करने का निर्देश दे रही है.

अभियान का उद्देश्य: चुनाव पूर्व शांति और सुरक्षा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह सत्यापन अभियान आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि लाइसेंसी हथियारों का कोई दुरुपयोग न हो और सभी शस्त्र विधिवत रूप से नियंत्रण में रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version