Photos: इतिहास रचने को तैयार राजगीर, तस्वीरों में देखें एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां

Asian Women's Hockey Championship: राजगीर में एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज सोमवार से हो जाएगा. इससे पहले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और राजगीर शहर सज-धज कर तैयार हैं. तस्वीरों में देखें तैयारियों की झलकियां...

By Anand Shekhar | November 10, 2024 8:01 PM

Asian Women’s Hockey Championship: बिहार की पर्यटन नगरी राजगीर इतिहास रचने को तैयार है. 11 नवंबर से यहां एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू हो रही है, जिसके लिए शहर पूरी तरह सज चुका है. राजगीर के खेल परिसर, बिहार खेल अकादमी और बिहार खेल विश्वविद्यालय से लेकर होटलों, सरकारी और गैर सरकारी भवनों, मंदिरों, पार्कों, सड़कों आदि को बिजली की रोशनी और झालरों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.

छह टीमें ले रही हिस्सा

सोमवार से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा चीन, जापान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड की टीमें हिस्सा लेंगी और इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है. इस टूर्नामेंट के लिए बिहार खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

सड़क किनारे दीवारें भी सजाई गईं

इस अवसर पर स्टेडियम के आसपास की सड़कों के किनारे दीवारों पर आकर्षक 3डी पेंटिंग और चित्र बनाए गए हैं. ये पेंटिंग और कलाकृतियां हर राहगीर को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. इन पेंटिंग और कलाकृतियों में राजगीर, नालंदा, बोधगया, वैशाली और बिहार की विरासत को दर्शाया गया है.

सभी के लिए बनाए गए अलग-अलग प्रवेश द्वार

अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर में प्रवेश करने और हॉकी स्टेडियम तक पहुंचने के लिए चार अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. पहले प्रवेश द्वार से केवल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के कर्मचारी और कार्यकर्ता ही प्रवेश करेंगे. दूसरे प्रवेश द्वार से मजिस्ट्रेट, अधिकारी, मीडियाकर्मी, कलाकार और दर्शकों को प्रवेश की अनुमति होगी. तीसरे द्वार से वीवीआईपी, वीआईपी, मजिस्ट्रेट और उच्च पदस्थ अधिकारी प्रवेश करेंगे. चौथे प्रवेश द्वार से केवल खिलाड़ियों और कोचों को ही प्रवेश की अनुमति होगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: समस्तीपुर में करेह नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

अब तस्वीरों में देखें तैयारियां

पेंटिंग से सजाई गई दीवार
शहर में दीवारों पर की गई पेंटिंग
रोशनी में नहाया शहर
सभी देशों के टीम के कप्तान की लगी तस्वीरें
सभी देशों के टीम के कप्तान की लगी तस्वीरें
स्टेडियम में प्रैक्टिस करत टीम
स्टेडियम का दर्शक दीर्घा
Photos: इतिहास रचने को तैयार राजगीर, तस्वीरों में देखें एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां 22
प्रैक्टिस करती महिला हॉकी टीम
स्टेडियम में बैठे बच्चे
वॉर्म अप करती महिला टीम
सज-धज कर तैयार स्विमिंग पूल
इसी ग्राउंड में खेले जाएंगे मैच
राजगीर स्पोर्ट्स एकेडमी
साइन बोर्ड
चैंपियनशिप के लिए की गई तैयारी
चैंपियनशिप के लिए की गई तैयारी
राजगीर स्पोर्ट्स एकेडमी
सभी टीमों के राष्ट्रीय ध्वज
राजगीर खेल परिसर का द्वार
राजगीर खेल परिसर का द्वार