कट्टा लहराते अधेड़ का फोटो हुआ वायरल

देशी कट्टा लहराते एक व्यक्ति का तश्वीर सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है़ वायरल तश्वीर हिलसा थाना क्षेत्र के विस्कूरवा गांव का बताया जा रहा है़

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 6, 2025 9:29 PM

हिलसा. देशी कट्टा लहराते एक व्यक्ति का तश्वीर सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है़ वायरल तश्वीर हिलसा थाना क्षेत्र के विस्कूरवा गांव का बताया जा रहा है़ हालांकि प्रभात खबर अखबार इसकी पुष्टि नही करता है़ चर्चा यह है कि विस्कूरवा गांव में दो पक्षो के बीच आपसी रंजिश में हथियार लहराया गया है़ हथियार लहराते किसी ने मोबाइल से फोटो लेकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है़ डीएसपी सुश्री शैलजा ने बताया कि सोसल मीडिया पर देशी कट्टा लहराने का मामला संज्ञान में आया है़ वायरल तश्वीर की सत्यता जांच पड़ताल किया जा रहा है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है