तीखी धूप से झूलसने लगे लोगों के चेहरे
जिले में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सूरज की तीखी और चिलचिलाती धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मंगलवार को हालात और खराब हो गए जब दोपहर में तापमान 40.65 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
बिहारशरीफ. जिले में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सूरज की तीखी और चिलचिलाती धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मंगलवार को हालात और खराब हो गए जब दोपहर में तापमान 40.65 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. गर्म हवाओं के साथ शुरू हुए दिन ने लोगों की दिनचर्या को पूरी तरह बिगाड़ दिया. सुबह आठ बजते-बजते ही गर्म हवाओं ने दस्तक दे दी। दोपहर 12 बजे तक सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया. लोगों के चेहरे धूप से झुलसने लगे. स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं मुंह और शरीर को कपड़े से ढंककर निकल रहे थे. गर्मी से बचने के लिए लोग पेड़ों की छांव तलाशते नजर आए. सड़क किनारे ठेले और खोमचे लगाने वाले भी दोपहर में कुछ देर के लिए पेड़ के नीचे शरण लेने को मजबूर हो गए. मौसम विभाग ने पहले ही अप्रैल में लू चलने की आशंका जताई थी, जो अब सच साबित हो रही है. बढ़ते तापमान ने न सिर्फ लोगों के रोजमर्रा के कामकाज को प्रभावित किया है, बल्कि सेहत पर भी बुरा असर डाला है. मौसमी बीमारियों ने बढ़ाई मुसीबत तेज गर्मी और मौसम में बदलाव के कारण लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. खांसी, बुखार, चक्कर आना, उल्टी और दस्त जैसी समस्याएं तेजी से फैल रही हैं. निजी और सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों में से करीब 45 प्रतिशत मौसमी बीमारियों से पीड़ित हैं. डॉक्टरों ने लोगों को धूप में निकलने से बचने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है. डॉक्टर लोगों को सलाह दे रहे हें दोपहर में घर से बाहर न निकलें. हल्के और सूती कपड़े पहनें. नियमित रूप से पानी और ओआरएस का घोल पिएं. धूप में निकलते समय सिर को ढंककर रखें. गर्मी का यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है, ऐसे में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.
तिथि अधिकतम न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
22 अप्रैल 40 2421 अप्रैल 40 23
20 अप्रैल 39 2219 अप्रैल 35 24
18 अप्रैल 33 2317 अप्रैल 32 24
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
