biharsharif news : मृत्यु भोज बहिष्कार का सैकड़ों लोगों ने लिया संकल्प
biharsharif news : कई गांवों के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने की बैठक
सिलाव. स्थानीय प्रखंड के डुमरी गांव में पूर्व जिला परिषद सदस्य सह मुखिया सतेंद्र पासवान के आवास पर रविवार को एक बैठक की गयी. बैठक में आसपास के कई गांवों के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भाग लिया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मृत्यु भोज जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त किया जायेगा. लोगों ने संकल्प लिया कि न तो वे स्वयं मृत्यु भोज करेंगे और न ही इसमें भाग लेंगे. इस पहल की शुरुआत सतेंद्र पासवान की माता के श्राद्ध से की गयी. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इस कुप्रथा के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा, ताकि इसे पूरी तरह समाप्त किया जा सके. मौके पर मुखिया महेश राम, राजू गोप, रामलग्न कुशवाहा, वीरेंद्र यादव, चंद्रदेव यादव, आलोक कुमार, छोटे यादव, अनिल यादव, सोनी यादव, अरविंद कुमार, महेश पासवान, कैलाश पासवान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
