जन सुराज पार्टी का संगठन मिलन समारोह का आयोजन

दीपनगर स्थित एक मैरेज हॉल में रविवार को दोपहर 12 बजे जन सुराज पार्टी की ओर से "संगठन मिलन समारोह " का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 15, 2025 9:12 PM

बिहारशरीफ. दीपनगर स्थित एक मैरेज हॉल में रविवार को दोपहर 12 बजे जन सुराज पार्टी की ओर से “संगठन मिलन समारोह ” का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. जन सुराज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अमित कुमार पासवान ने बताया कि नालंदा जिले में पार्टी का नया संगठन तैयार किया गया है और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती और विस्तार को लेकर यह बैठक अहम रही. उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने हाल ही में अपनी पार्टी “आप सबकी आवाज आसा पार्टी का विलय जन सुराज पार्टी में कर दिया है. इस कार्यक्रम के जरिए पार्टी ने एकजुटता और समन्वय को नया स्वरूप देने की कोशिश की है. इस अवसर पर वेन प्रखंड से जिला परिषद सदस्य और जन सुराज पार्टी की महिला अध्यक्ष पूनम सिन्हा ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने की अपील की. उन्होंने कहा इस बार के विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किले को ध्वस्त करेगी. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे. सभी ने आगामी चुनाव को लेकर जीत का संकल्प लिया और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है