मनरेगा मजदूरों की इ-केवाइसी मात्र 30 प्रतिशत

समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में डीडीसी संजय कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा योजनाओं के तहत ई-केवाईसी की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 11, 2025 9:22 PM

शेखपुरा. समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में डीडीसी संजय कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा योजनाओं के तहत ई-केवाईसी की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इसमें यह पाया गया कि जिले में मनरेगा मजदूरों की ई-केवाईसी वर्तमान में लगभग 30 प्रतिशत ही है. इस धीमी गति पर संज्ञान लेते हुए डीडीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को ””””””””मिशन मोड”””””””” में काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि ई-केवाईसी कार्य को पूरा करने की तिथि 31 दिसंबर निर्धारित है. इस बैठक में सभी प्रोग्राम ऑफिसर, पंचायत रोजगार सेवक , आवास सहायक और मनरेगा कर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे हर हाल में निर्धारित समय सीमा के भीतर 100 प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करें.जिला प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी मनरेगा मजदूर का भुगतान ई-केवाईसी के अभाव में न रुके. साथ ही सभी मनरेगा जॉब कार्ड धारकों और लाभुकों से अपील भी की गई है कि वे जल्द से जल्द अपने क्षेत्र के पंचायत रोजगार सेवक से संपर्क करें और अपना ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करवाएं, ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो.बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर, जिला विकास पदाधिकारी, सभी पीओ, पंचायत रोजगार सेवक और आवास सहायक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है