मानपुर गांव के पास ऑटो पलटने से एक जख्मी

बुधवार की देर संध्या हिलसा एकंगरसराय पथ के मानपुर गांव के पास ऑटो पलटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 18, 2025 8:50 PM

हिलसा़ बुधवार की देर संध्या हिलसा एकंगरसराय पथ के मानपुर गांव के पास ऑटो पलटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मे लाया गया. जख्मी व्यक्ति की पहचान नीमचक थाना क्षेत्र के मोराबीच गांव निवासी अकलू सिंह के 55 वर्षीय पुत्र बच्चू प्रसाद के रूप में किया गया है. उन्होंने बताया कि हिलसा थाना क्षेत्र के गुलनी गांव में एक परिवार के यहां जा रहे थे. इस दौरान अचानक मानपुर गांव के पास सड़क पर टेंपो पलट गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है