ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर एक की मौत, एक घायल
खोदागंज थाना क्षेत्र के इस्लामपुर-राजगीर मुख्य सड़क मार्ग पर पचरूखिया मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने बाइक सवार को चपेट में लेकर टक्कर मार दिया.
By AMLESH PRASAD |
April 22, 2025 10:58 PM
...
इस्लामपुर. खोदागंज थाना क्षेत्र के इस्लामपुर-राजगीर मुख्य सड़क मार्ग पर पचरूखिया मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने बाइक सवार को चपेट में लेकर टक्कर मार दिया. जिसमें बाइक पर सवार दो लोगों में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि एक अन्य युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. इधर घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक खोदागंज थाना क्षेत्र के कटवा रसलपुर गांव निवासी बुंदी यादव का पुत्र संतोष कुमार है. जबकि घटना में एक अन्य जख्मी मृतक युवक का सहयोगी बताया जाता है. घटना के संबंध में खोदागंज थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण ने बताया कि मृतक युवक संतोष कुमार डेकोरेशन का काम करता था और वह सोमवार की रात्रि में मृतक संतोष कुमार खोदागंज थाना क्षेत्र के अर्जून सेरथुआ सराय गांव में डेकोरेशन का काम देखकर अपने सहयोगी के साथ वापस बाइक से लौट रहा था कि रास्ते में लिंक रोड से मेन रोड पचरूखिया मोड़ के पास आते ही एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने उसके बाइक को चपेट में लेकर धक्का मार दिया जिसमें संतोष कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. और बाइक पर सवार सहयोगी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज स्थानीय निजी चिकित्सक के क्लीनिक में करवाया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही खोदागंज थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का बहुत ही रो-रो कर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है