कुख्यात गुड्डू यादव व पिंकी देवी को भेजा जेल
हिलसा थाना क्षेत्र के टॉप-10 में शामिल कुख्यात अपराधी गुड्डू यादव एवं हत्या के मामले में फरार उसकी पत्नी पिंकी देवी को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
हिलसा. हिलसा थाना क्षेत्र के टॉप-10 में शामिल कुख्यात अपराधी गुड्डू यादव एवं हत्या के मामले में फरार उसकी पत्नी पिंकी देवी को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. गिरफ्तार गुड्डू यादव मूल रूप से हिलसा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव का निवासी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि करीब पांच महीने पूर्व हिलसा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी सुरेश प्रसाद उर्फ हन्नी भगत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गुड्डू यादव व उसकी पत्नी पिंकी देवी को मुख्य आरोपी बनाया गया था. घटना के बाद से दोनों लगातार ठिकाना बदल-बदल कर फरार चल रहे थे.थानाध्यक्ष ने बताया कि 15 दिन पूर्व गुड्डू यादव ने शहर के दरगाह मोहल्ला में घर से बुलाकर एक ऑटो चालक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी़ गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जक्कनपुर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार गुड्डू यादव के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज होने की भी संभावना है, जिसकी गहनता से जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
