हॉकी में नालंदा और वैशाली का दबदबा

राजगीर स्थित स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय हॉकी अंडर–14 और अंडर–19 बालक वर्ग प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को संपन्न हुआ.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 8, 2025 9:23 PM

राजगीर. राजगीर स्थित स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय हॉकी अंडर–14 और अंडर–19 बालक वर्ग प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को संपन्न हुआ. दोनों आयु वर्गों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचित किया. फाइनल समारोह में बिहार खेल विश्वविद्यालय के कुलसचिव रजनीकांत ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. — अंडर–14 वर्ग में वैशाली चैंपियन अंडर–14 आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले में वैशाली और पटना की टीमें आमने–सामने थीं. शुरुआत से ही वैशाली की टीम ने आक्रामक खेल दिखाया और पटना को 7–1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में मधेपुरा ने सिवान को 6–0 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस प्रकार अंडर–14 वर्ग में वैशाली विजेता, पटना उपविजेता और मधेपुरा तीसरे स्थान पर रही. — अंडर–19 में नालंदा का शानदार प्रदर्शन अंडर–19 वर्ग के फाइनल में नालंदा और वैशाली के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. नालंदा की टीम ने हर क्वार्टर में उत्कृष्ट तालमेल और आक्रामक रणनीति का प्रदर्शन करते हुए वैशाली को 7–2 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. नालंदा की ओर से शुरुआत में ही अंकित कुमार ने लॉन्ग शॉट से दो गोल कर टीम को 2–0 की बढ़त दिलाई. सेकंड क्वार्टर में उन्होंने स्टॉक पॉइंट से शानदार टच करते हुए तीसरा गोल दागा। इसके बाद अमरेंद्र कुमार ने चौथा गोल जोड़ा. तीसरे क्वार्टर में छोटू कुमार ने सेकंड पोल से टच गोल कर पांचवां अंक दिलाया. चौथे क्वार्टर में अभय शाह ने प्रभावशाली फ्लिप शॉट से छठा गोल दागा, जबकि कप्तान योगेश कुमार के पुश शॉट ने स्कोर 7–2 कर दिया. नालंदा के गोलकीपर विवेक विश्वकर्मा ने कई महत्वपूर्ण बचाव कर टीम को मजबूत रक्षा प्रदान की. दूसरी ओर वैशाली के लिए किशु कुमार ने दूसरे क्वार्टर में पहला गोल किया, वहीं आयुष कुमार ने तीसरे क्वार्टर में दूसरा गोल दागा. इस फाइनल में नालंदा के अभय शाह और अंकित कुमार ने दो–दो गोल किए. — प्रतियोगिता में 17 जिलों की भागीदारी जिला खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पटना, बक्सर, कैमूर, रोहतास, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्णिया, खगड़िया, भागलपुर, सीवान, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, मुंगेर, बेगूसराय और नालंदा सहित कुल 17 जिलों की टीमें भाग ले रही हैं. उन्होंने कहा कि 9 और 10 दिसंबर को अंडर–17 वर्ग के मुकाबले आयोजित होंगे. वहीं 15 से 18 दिसंबर तक बालिका वर्ग की चार दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. — खिलाड़ी तकनीक अपनाकर देश का नाम रोशन करें : रजनीकांत कुलसचिव रजनीकांत ने समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दो दिनों से वे लगातार मैचों को देख रहे हैं. खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत किए गए उत्कृष्ट खेल और अनुकूल वातावरण से बेहद प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी शानदार प्रतिभा और ऊर्जा के साथ मैदान में उतरे, जो भविष्य में राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं. उन्होंने खिलाड़ियों को सलाह दी कि वे खेल से संबंधित सुविधाओं का पूर्ण उपयोग करें. अपने खेल में तकनीक एवं वैज्ञानिक पद्धतियों पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि आधुनिक खेल पूरी तरह तकनीकी और वैज्ञानिक हो चुके हैं. रजनीकांत ने कहा कि नई तकनीकों को सीखना, समझना और अभ्यास में उतारना आवश्यक है, ताकि खिलाड़ियों के खेल में और अधिक निखार आ सके. उन्होंने आशा व्यक्त की कि इसी समूह से भविष्य में कई उत्कृष्ट खिलाड़ी निकलकर राज्य और देश को गौरवान्वित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है