बिंद में खनन माफिया जमींदारी बांध काटा

स्थानीय प्रखंड में प्रशासन के रोक लगाये जाने के बाद भी खनन माफिया जमींदारी बांध को काटकर तटबंध को बर्बाद कर दिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 17, 2025 4:14 PM

बिंद . स्थानीय प्रखंड में प्रशासन के रोक लगाये जाने के बाद भी खनन माफिया जमींदारी बांध को काटकर तटबंध को बर्बाद कर दिया. सदरपुर गांव समीप जिराईन नदी में बने बराज समीप तटब़ंध काटकर होमपाईप लगा देने से किसानों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है. बताया जाता है कि 12 दिन पहले खनन माफिया पोकलेन मशीन से तटबंध को काटकर होमपाईप लगाया जा रहा था. सिंचाई विभाग के शिकायत पर खनन माफिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पोकलेन मशीन को जब्त कर लिया था. लेकिन प्रशासन कि शिथिलता के कारण खनन माफिया जब्त पोकलेन से तटबंध को काटकर होमपाईप लगा दिया. ग्रामीण शिवचरण प्रसाद, बाल्मीकि प्रसाद , सुरेन्द्र कुमार,अमरजीत कुमार, मुकेश कुमार,रणधीर प्रसाद, मिथलेश प्रसाद, संजय कुमार व अन्य ने कहा कि तटबंध काट दिए जाने से बरसात के दिनों में बरहोग, उतरथू, धरमपुर, दरियापुर, जामसारी गांव पर बाढ़ का गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा. जलसंसाधन विभाग के नामजद प्राथमिकी और पोकलेन मशीन की कथित जब्ती के बावजूद तटबंध काटकर होमपाईप लगाया जाने को लोग खनन माफिया व पुलिस प्रशासन गठजोड़ का परिणाम बता रहे हैं. हालांकि सिंचाई विभाग(फ्लड कंट्रोल) ने समय रहते पुल से बह रहे पानी को रोका नहीं तो छाछूखंधा का सैकड़ों एकड़ रब्बी फसल बर्बाद हो जाता. सिंचाई विभाग ने 9 माह पहले भी प्रशासन को लिखित शिकायत कर अवैध खनन पर रोक लगाने को कहा गया था. क्या कहते हैं अधिकारी

सदरपुर बराज समीप काटे गए तटबंध कि भराई सिंचाई विभाग के सहयोग से कराया गया है. खनन माफिया पर आगे कि कारबाई के प्रशासन को कहा जाएगा.

रामायण कुमार सीओ

क्या कहते हैं अधिकारी

सिंचाई विभाग द्वारा आवेदन मिलने पर कार्रवाई किया जाएगा.

चंदन कुमार सिंह

थानाध्यक्ष बिंद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है