biharsharif news : चुनावी मौसम में गेंदा फूल का खिला बाजार

biharsharif news : माला की मांग और कीमत हुई दोगुनी, हर प्रत्याशी कर रहे सैकड़ों मालाओं का ऑर्डर

By SHAILESH KUMAR | October 14, 2025 10:24 PM

बिहारशरीफ. बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ते ही शहर के पुलपर बाजार में फूलों के बाजार में भी चुनावी रंग चढ़ गया है. नामांकन शुरू होते ही गेंदा माला की मांग अचानक बढ़ गयी है.

जो माला कुछ दिन पहले तक 20 से 25 रुपये में बिकती थी, अब उसकी कीमत 50 से 55 रुपये तक पहुंच गयी है. राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता अपने प्रत्याशियों के नामांकन जुलूस के लिए 100 से लेकर 500 माला तक के ऑर्डर फूल विक्रेताओं को दे रहे हैं. फूल विक्रेताओं के अनुसार, 14 से 17 अक्टूबर के बीच नामांकन की भीड़ सबसे ज्यादा रहेगी. इस दौरान फूलों की बिक्री चरम पर होगी. स्थानीय फूलों की आपूर्ति पर्याप्त न होने के कारण व्यापारी अब कोलकाता, झारखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से गेंदा फूल मंगवा रहे हैं. शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के फूल दुकानदार भी शहर के थोक विक्रेताओं को ऑर्डर दे रहे हैं, ताकि समय पर डिलीवरी मिल सके. थोक विक्रेताओं का अनुमान है कि सिर्फ नामांकन और चुनावी भाषणों के दौरान ही 5 से 10 लाख रुपये का गेंदा माला कारोबार होगा. फूल विक्रेता पप्पू कुमार का कहना है कि नामांकन के बाद डिमांड और बढ़ेगी. कई कारोबारी पहले से फूल का स्टॉक कोल्ड स्टोर में रख चुके हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल माले की सप्लाइ नामांकन तक सीमित है, लेकिन जब प्रचार अभियान शुरू होगा, तब माला की डिमांड कई गुना बढ़ जायेगी.

धनतेरस और दीपावली ने भी बढ़ायी मांग

फूल व्यापारी बबलू के अनुसार, इस बार नामांकन के साथ-साथ धनतेरस और दीपावली के कारण भी गेंदा की बिक्री बढ़ी है. उन्होंने पहले से काफी माला मंगवा रखी है. वहीं पुलपर स्थित फूल विक्रेता विश्वनाथ ने बताया कि कई राजनीतिक दलों के नेता पहले से संपर्क कर रहे हैं. कई ने ऑर्डर दे दिया है, लेकिन उन्होंने माला लेने की तिथि अभी नहीं बतायी है.

फूलों की खुशबू में घुली राजनीति

जिले में इस समय फूल बाजार पूरी तरह गुलजार है. फूलों के थोक बाजार में रौनक देखते ही बन रही है. राजनीति के इस फूलों वाले मौसम में व्यापारी मुस्कुराते हुए कहते हैं कि नेता जी जीतें या हारें, पर इस बार माला बाजार जरूर जीत गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है