बिना सेफ्टी के रॉक क्लाइंबिंग कर रहा युवक 20 फीट की ऊंचाई से गिरकर जख्मी

रॉक क्लाइंबिंग के दौरान युवक पर्वत की 20 फीट की ऊंचाई से चट्टान पर गिरकर जख्मी हो गया. जख्मी नगर थाना क्षेत्र के इमादपुर निवासी मो लाल बाबू के पुत्र राजा को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 9:31 PM

बिहारशरीफ

. रॉक क्लाइंबिंग के दौरान युवक पर्वत की 20 फीट की ऊंचाई से चट्टान पर गिरकर जख्मी हो गया. जख्मी नगर थाना क्षेत्र के इमादपुर निवासी मो लाल बाबू के पुत्र राजा को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जख्मी के दोस्तों ने बताया कि वे लोग फिटनेस पार्क घूमने गये थे. जहां राजा रॉक क्लाइंबिंग कर रहा था. संतुलन बिगड़ने से वह पर्वत की 20 फीट की ऊंचाई से नीचे चट्टान पर गिर गया. जिससे वह जख्मी होकर लहूलुहान हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए लाया गया. युवकों ने बताया कि फिटनेस पार्क में सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है. रॉक क्लाइंबिंग के दौरान सेफ्टी बेल्ट नहीं दिया गया. जिससे हादसा हुआ. जख्मी युवक की हालत गंभीर बनी है. इस कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया.

युवक को रोका गया था :

पार्क का संचालन करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि विश्वास ने बताया कि ट्रेनर नहीं रहने के कारण जिम व रॉक क्लाइंबिंग बंद है. एक मार्च को कोलकाता से ट्रेनर आने पर उसे चालू किया जायेगा. मौजूद गार्ड ने युवक को रॉक क्लाइंबिंग करने से रोका था. जिसकी अनदेखी करते हुए युवक जबरन क्लाइंबिंग करने लगा. उसी दौरान हादसा हुआ. उक्त स्थान पर रॉक क्लाइंबिंग बंद रहने का बैनर लगा हुआ है.

बीडीओ ने पारिवारिक लाभ के तहत दिया चेक

हिलसा. मंगलवार को हिलसा प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अमर कुमार ने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20000 का चेक दिया है. बीते रविवार को हिलसा थाना क्षेत्र के कावां पंचायत के बंसी बिगहा गांव निवासी सुखारी मांझी के 55 वर्षीय पुत्र विगन मांझी की मौत ट्रैक्टर से कुचलकर हो गई थी जिसमें पत्नी कारी देवी के नाम से चेक दिया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा यह योजना का लाभ दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है