छत में बने तहखाने से भारी मात्रा में शराब और बियर बरामद
होली से पहले अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर भागनबीघा ओपी क्षेत्र के वीएनपहाड़ी गांव में एक अर्धनिर्मित मकान के छत में बने तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब और बियर बरामद की गई है.
बिहारशरीफ. होली से पहले अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर भागनबीघा ओपी क्षेत्र के वीएनपहाड़ी गांव में एक अर्धनिर्मित मकान के छत में बने तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब और बियर बरामद की गई है.
400 लीटर शराब और 624 कैन बियर जब्त
उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि होली के मद्देनजर शराब तस्करों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इसी अभियान के तहत यह छापेमारी की गई, जिसमें 400 लीटर शराब जिसमें 624 कैन बियर जब्त की गई है. छापेमारी टीम में उत्पाद निरीक्षक मुन्ना कुमार, अवर निरीक्षक विजय कुमार, श्वेता कुमारी और सैफ के जवान शामिल थे. अधिकारियों ने बताया कि शहर के चप्पे-चप्पे पर सादे वर्दी में जवानों की तैनाती की गई है ताकि अवैध शराब कारोबार पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जा सके. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि होली से पहले किसी भी कीमत पर अवैध शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी. लगातार छापेमारी की जा रही है और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई तेज कर दी गई है. अधिकारियों ने जनता से भी अवैध शराब के संबंध में सूचना देने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
