सीओ व दो राजस्व कर्मचारी समेत सात पर कोर्ट में मुकदमा
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप के न्यायालय में नूरसराय के अंचल अधिकारी प्रभाकर कुमार पटेल व राजस्व कर्मचारी महताब हाशमी और सुशील कुमार निराला समेत सात लोगों पर गलत कागजात के आधार पर जमीन की दाखिल खारिज करने का आरोप लगाते हुए परिवाद पत्र दाखिल किया गया है.
बिहारशरीफ. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप के न्यायालय में नूरसराय के अंचल अधिकारी प्रभाकर कुमार पटेल व राजस्व कर्मचारी महताब हाशमी और सुशील कुमार निराला समेत सात लोगों पर गलत कागजात के आधार पर जमीन की दाखिल खारिज करने का आरोप लगाते हुए परिवाद पत्र दाखिल किया गया है. मंगलवार को नूरसराय थाना क्षेत्र के मारहरा निवासी अजीत कुमार ने यह परिवाद पत्र दाखिल किया. उनका आरोप है कि इन्होंने अपने परिजन के नाम से डोइया कोल्ड स्टोरेज प्राइवेट लिमिटेड का 560 शेयर 56 हजार 600 रुपए में खरीदा था. उस समय कोल्ड स्टोरेज का मालिक मैनेजिंग डायरेक्टर राघो महतो जीवित थे. उनकी मृत्यु 1999 में हो गयी. इसके बाद इनकी दोनों पुत्रियों ने फर्जी कागजात बनाकर उक्त जमीन को अपने नाम करवा ली. इसमें राजस्व कर्मचारी समेत सीओ व अन्य लोगों ने सहयोग किया. मामले में राघो महतो की दोनों पुत्रियों को भी आरोपित बनाया गया है. कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए इसे पंजीकृत कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
