वृद्धापेंशन के लिए लाभार्थी पोर्टल पर केवाइसी शुरू

जिले में मंगलवार, 23 दिसंबर से वृद्धापेंशन लाभुकों का केवाईसी शुरू हो गया है. केवाईसी प्रक्रिया चालू होते ही ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर तक साइबर कैफे में पेंशन लाभुकों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 25, 2025 9:15 PM

बिहारशरीफ. जिले में मंगलवार, 23 दिसंबर से वृद्धापेंशन लाभुकों का केवाईसी शुरू हो गया है. केवाईसी प्रक्रिया चालू होते ही ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर तक साइबर कैफे में पेंशन लाभुकों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. बड़ी संख्या में बुजुर्ग लाभुक बायोमेट्रिक सत्यापन और जीवन प्रमाण बनवाने में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि सामाजिक कल्याण विभाग का लाभार्थी पोर्टल एक दिसंबर से वेरिफिकेशन के लिए खोला गया था, लेकिन 6 दिसंबर को कुछ घंटों के लिए ही सक्रिय हो सका. इसके बाद पोर्टल अब 23 दिसंबर से नियमित रूप से कार्यरत है. जिले में कुल 4 लाख 17 हजार 160 वृद्धापेंशन लाभुक पंजीकृत हैं। इनमें से 4 लाख 9 हजार 849 लाभुकों के बैंक खातों में हर महीने नियमित रूप से पेंशन राशि भेजी जा रही है. अब तक पेंशन जारी रखने के लिए हर साल जीवन प्रमाण पत्र सामाजिक सुरक्षा पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य था. लेकिन सरकार ने इस बार व्यवस्था में बदलाव किया है. अब लाभुक साइबर कैफे या प्रखंड कार्यालय की सामाजिक सुरक्षा शाखा में जाकर एक बार बायोमेट्रिक केवाईसी कराकर एक साल तक पेंशन का लाभ ले सकेंगे. फिलहाल विभाग ने 7,311 लाभुकों को मृत दर्शाते हुए उनकी पेंशन रोक दी है. ऐसे लाभुकों को प्रखंड कार्यालय में जाकर जीवित होने का प्रमाण देना होगा. आवश्यक सत्यापन के बाद पुनः पेंशन भुगतान शुरू किया जाएगा. प्रशासन ने सभी पेंशन लाभुकों से समय रहते केवाईसी कराने की अपील की है, ताकि पेंशन भुगतान में किसी प्रकार की परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है