कोसुम्भा बेलदरिया के समीप ट्रेन से गिरकर अधेढ़ की मौत

किउल –गया रेलखंड पर कोसुम्भा बेलदरिया गांव के समीप ट्रेन से गिरने के कारण एक 48 बर्षीय अधेड़ की मौत हो गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 13, 2025 10:08 PM

शेखपुरा. किउल –गया रेलखंड पर कोसुम्भा बेलदरिया गांव के समीप ट्रेन से गिरने के कारण एक 48 बर्षीय अधेड़ की मौत हो गई. घटना सुबह किउल –गया ट्रेन से होने की बात बताई गई है. मृतक की पहचान अरियरी प्रखंड के सनैया गांव निवासी सुरेंद्र पासवान के रूप में की गई.मृतक शेखपुरा से गया जा रहे थे. इस सम्बन्ध में मृतक के बेटे चंदन ने बताया कि बेटी से मिलने जा रहे थे. इसी दौरान किसी प्रकार से गेट पर सफर करने के दौरान यह घटना घटी है. कोसुम्भा बेलदरिया गांव के समीप रेलवे पटरी किनारे कटकर मौत होने की सूचना वहां जमा भीड़ से पहचान के बाद मोबाइल से मिली तब घटनास्थल पर पहुंचने के बाद इसकी पहचान की गई. घटना स्थल पर पहुंची कोसुम्भा थाना पुलिस के शव को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम केलिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल पर कोसुम्भा पंचायत के मुखिया संजय पासवान सहित दर्जनों लोग पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है