जदयू की सदस्यता अभियान का शुभारंभ

हिलसा नगर परिषद क्षेत्र के मई गांव मे बुधवार को जदयू के सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 24, 2025 8:57 PM

हिलसा. हिलसा नगर परिषद क्षेत्र के मई गांव मे बुधवार को जदयू के सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं. उनका सिर कभी झुकने नहीं दूंगा और समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मान व अवसर दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा,उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर देते हुए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया, विधायक ने कहा कि सदस्यता अभियान तभी सफल होगा, जब कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार ने की,मौके पर मुख्य पार्षद धनंजय कुमार,पूर्व विधायक उषा सिन्हा,लालकेश्वर प्रसाद,जदयू नगर अध्यक्ष ललन प्रसाद, बालमुकुंद प्रसाद, अनिल कुमार, अशोक कुमार, जितेंद्र कुमार, रजनीश ठाकुर, रजनीश रंजन,आशीष कुमार, राहुल खंडवाल,शैलेन्द्र कुमार, गुड्डू रंगीला,ललित कुमार, पंकज पासवान, विंदु कुमार, शेखर प्रसाद, रूपेश कुमार, रेखा कुमारी, कुमारी रानी प्रियंका, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है