जदयू नेता ने बढ़ाया मदद का हाथ

शेखपुरा :जदयू नेता साकेत कुमार द्वारा हथियावा पंचायत के विभिन्न गांवों में राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान पंचायत के लोगों को भूखे पेट नहीं सोने के लक्ष्य को लेकर उन्होंने यह वितरण कार्य शुरू किया है. जदयू नेता द्वारा अभी तक हथियावां पंचायत के धरमपुर और राम रायपुर गांव […]

By Prabhat Khabar | April 10, 2020 4:27 AM

शेखपुरा :जदयू नेता साकेत कुमार द्वारा हथियावा पंचायत के विभिन्न गांवों में राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान पंचायत के लोगों को भूखे पेट नहीं सोने के लक्ष्य को लेकर उन्होंने यह वितरण कार्य शुरू किया है. जदयू नेता द्वारा अभी तक हथियावां पंचायत के धरमपुर और राम रायपुर गांव के बेहद ही गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच राहत खाद्य सामग्री पहुंचाने का कार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि राहत सामग्री के तहत उन्होंने एक सौ से ज्यादा पैकेट बनवाये हैं. इस पैकेट में पांच पांच किलो चावल और आटा के साथ ढाई किलो आलू, नमक पैकेट, सरसों के तेल और दो दो साबुन लोगों को दिये जा रहे हैं. उन्होंने इस अवसर पर और भी लोगों को गरीबों के मदद का हाथ बढ़ाने का आह्वान किया है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से लड़ने का एकमात्र हथियार घरों में रहना है, जिसके कारण रोज कमा कर खाने वाले लोगों के बीच संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसे दूर करना सभी का दायित्व बनता है.

Next Article

Exit mobile version