नगरपाड़ा में आग लगने से 16 घर जले, लाखों का नुकसान

इस बीच मौके पर पहुंचे बीडीओ अजय प्रकाश राय व सीओ रामजपी पासवान ने मुखिया प्रतिनिधि बैरिस्टर सिंह के सहयोग से प्रत्येक पीड़ित परिवार को 25 किलो गेहूं, 25 किलो चूड़ा व प्लास्टिक शीट दिया. झुलसे महेश्वर पासवान का पुलिस ने पीएचसी में उपचार करवाया. डाॅ विनोद कुमार ने बताया कि मरीज खतरे से बाहर […]

By Prabhat Khabar | April 10, 2020 4:27 AM

इस बीच मौके पर पहुंचे बीडीओ अजय प्रकाश राय व सीओ रामजपी पासवान ने मुखिया प्रतिनिधि बैरिस्टर सिंह के सहयोग से प्रत्येक पीड़ित परिवार को 25 किलो गेहूं, 25 किलो चूड़ा व प्लास्टिक शीट दिया. झुलसे महेश्वर पासवान का पुलिस ने पीएचसी में उपचार करवाया. डाॅ विनोद कुमार ने बताया कि मरीज खतरे से बाहर है. नारायणपुर के समाजसेवी संस्था के सुमित कुमार यादव के नेतृत्व में युवाओं ने अग्निपीड़ित परिवारों में चूड़ा, गुड़ व दालमोट वितरण किया. प्रशासन की ओर से भी प्रत्येक को पांच किलो चूड़ा और आधा किलो गुड़ देने की बात कही गयी.

सीओ सह आपदा पदाधिकारी रामजपी पासवान ने बताया कि पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता दी जायेगी. इनके घर जले ग्रामीण सह भाजपा नेता पवन सिंह व मुकेश सिंह ने बताया कि अजय पासवान, पंकज पासवान, पवन पासवान, अभय पासवान, निक्कू पासवान, पुष्पा देवी, लड्डू पासवान, सुशील पासवान, वाल्मीकि पासवान, हेमा कुमारी, कृष्णदेव पासवान, दीपक पासवान, शंकर पासवान, महेश्वर पासवान, गगनदेव पासवान, प्रेमा देवी व अन्य के घर जले हैं.

Next Article

Exit mobile version