चार माह बाद मॉडल सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जांच शुरू
तकरीबन चार माह से बंद पड़ा मॉडल सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेंटर दोबारा शुरू हो गया है. यह तब संभव हो पाया है.
बिहारशरीफ. तकरीबन चार माह से बंद पड़ा मॉडल सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेंटर दोबारा शुरू हो गया है. यह तब संभव हो पाया है, जब इस अस्पताल को स्थायी नये रेडियोलॉजिस्ट मिले हैं. नये रेडियोलॉजिस्ट डॉ शालिका की इस अस्पताल में स्थायी नियुक्ति की गयी है़ इससे मरीजों एवं उनके परिजनों को बड़ी राहत मिली है. बताते चलें कि डॉ शालिका के पूर्व अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर रेडियोलॉजिस्ट डॉ़ तारिक इमरान कार्यरत थे़ लेकिन वे आगे की पढ़ाई के लिये अपना इस्तीफा दे दिये थे़ इस्तीफा देने की वजह के पीछे सरकारी सेवा में रहकर उनके द्वारा आगे की पढ़ाई करने में दिक्कत आ रही थी़ लेकिन अब इनके इस्तीफे के करीब चार माह बाद इस अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट डॉ शालिका की स्थायी नियुक्ति की गयी है. सप्ताह में पहले दो दिन की जाती थी जांच : अस्पताल में नये रेडियोलॉजिस्ट डॉ शालिका द्वारा योगदान दिये जाने के बाद अब यहां प्रतिदिन अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मरीजों की जांच की जा रही है. इनके योगदान के पहले सप्ताह में सिर्फ दो दिन सोमवार एवं बुधवार को ही जांच की जाती थी़ पहले इस सेंटर पर सिर्फ गर्भवती महिलाओं की जांच की जा रही थी. लेकिन अब चिकित्सकों की मांग पर अन्य मरीजों की भी जांच की जा रही है. इससे अन्य मरीजों एवं उनके परिजनों में खुशी देखी जा रही है. 18 दिन में 325 मरीजों की हुई जांच : अस्पताल के हेल्थ मैनेजर मोहम्मद इमरान ने बताया कि नये रेडियोलॉजिस्ट डॉ शालिका के योगदान एवं कार्य शुरू किये जाने से गर्भवती महिलाओं के साथ अब अन्य मरीजों को भी अल्टासाउंड जांच की सुविधा मिल रही है. बीते अठारह दिनों में तकरीबन 325 मरीजों की जांच की गयी है जिसमें 42 होल एब्डॉमेन जांच भी किया गया है. अल्ट्रासाउंड की नियमित सुविधा: डॉ शलिका की नियुक्ति से अब मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नियमित रूप से मिल रही है.यह सुविधा मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू की गयी थी, लेकिन अब अन्य मरीज भी इसका लाभ उठा सकते हैं. नये चिकित्सक के आने से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
