यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश

सांसद ने बताया कि किसी भी सड़क दुर्घटना की स्थिति में पीड़ितों को त्वरित प्राथमिक उपचार एवं सरकारी सहायता योजना के अंतर्गत शीघ्र लाभ पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

By AMLESH PRASAD | January 13, 2026 10:55 PM

शेखपुरा. सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा को लेकर जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मंथन सभागार में आयोजित बैठक में जमुई के सांसद अरुण भारती, विधायक रंधीर कुमार सोनी सहित जिला के वरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए. इस दौरान जिले के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक उपरांत सांसद अरुण भारती ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए नाबालिग वाहन चालकों पर सख्ती, ओवरस्पीड, ओवेर्लोडिंग,रॉन्ग साइड ड्राइविंग, बच्चों द्वारा वाहन परिचालन, स्कूल वाहन का ऑडिट, हेलमेट पहनने, ट्रकों के इंट्री जैसे मामलों पर प्रभावी कार्रवाई पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि शहर में ट्रैफिक नियंत्रण को बेहतर बनाने और ओवरस्पीड पर निगरानी सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी उपाय अपनाने का सुझाव दिया गया. सांसद ने बताया कि किसी भी सड़क दुर्घटना की स्थिति में पीड़ितों को त्वरित प्राथमिक उपचार एवं सरकारी सहायता योजना के अंतर्गत शीघ्र लाभ पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर समाधान हो सके.उन्होंने कहा कि वर्तमान में शहर में कोई डार्क स्पॉट नहीं है. लेकिन भविष्य में यदि कहीं डार्क स्पॉट चिन्हित होता है तो प्रशासन वहां तत्काल आवश्यक कदम उठायेगा. बैठक में ट्रक जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार, मीडिया प्रभारी संजय कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना : सांसद अरुण भारती ने जागरूकता के उद्देश्य से तैयार किये गये सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगा. विधायक रंधीर कुमार सोनी ने बताया कि जगह-जगह पर रेड क्रॉस, बिल्डिंग के समीप, मेंहुस मोड़, तीनमुहानी मोड़ आदि पर स्पीड ब्रेकर, जेब्रा क्रॉसिंग, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करें ताकि ससमय अपना ड्यूटी सही से करें. प्रायः यह देखा जाता है कि जिनकी ड्यूटी रहता है वे लोग कही और व्यस्त रहते है या तो ड्यूटी से गायब रहते है, इसपर विशेष ध्यान देने को कहा. साथ ही हिट एंड रन के मामलों पर विशेष ध्यान दें ताकि लाभुकों को ससमय लाभ मिलें. बड़े बड़े वाहनों बहुत तेजी से चलाते है और बाइक सवार दुर्घटना का शिकार होते है इसपर भी अंकुश लगाने का अनुरोध किया.

दुर्घटना से बचाव को परिवहन नियमों का करें पालन : डीएम ने कहा कि कि देश में हर मिनट एक सड़क दुर्घटना होती है. जिनमें से अधिकांश का कारण मानवीय भूल है. हमारे जिले में भी कई दुर्घटना हुई है. हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे छोटे सुरक्षा उपायों को अपनाकर बहुमूल्य जान बचाई जा सकती है. उन्होंने विशेष रूप से युवाओं और दोपहिया वाहन चालकों अनुरोध किया कि हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने की अपील की. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 1989 से ही प्रत्येक वर्ष जनवरी के निर्धारित सप्ताह में यह अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान लापरवाह ड्राइविंग के दुष्परिणामों और यातायात नियमों की जानकारी दी जाती है. इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी, चेवाड़ा नगर पंचायत के चेयरमैन लट्टू यादव, बैठक में डीडीसी संजय कुमार, एडीएम लखींद्र पासवान, एसडीओ रोहित कर्दम, एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है