निर्माणाधीन सड़क एवं बॉक्स कल्वर्ट का किया निरीक्षण

स्मार्ट सिटी के चल रहे कार्यों का नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 21, 2025 9:51 PM

बिहारशरीफ. स्मार्ट सिटी के चल रहे कार्यों का नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है. रविवार को भी नगर आयुक्त श्री मिश्रा ने शहर के कुशवाहा धर्मशाला के पास निर्माणाधीन फोरलेन सड़क एवं बॉक्स कल्वर्ट का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने समार्ट सिटी अभियंता को आवश्यक निर्देश देते हुए अधूरे कार्य को अविलंब एवं तेजी से पूरा करने को कहा. नगर आयुक्त ने बताया कि इस सड़क का निर्माण पूरा होने जाने के बाद शहरवासियों को आवागमन में काफी सहूलिचत मिल सकेगी. रामचंद्रपुर मछली मंडी चौराहा के समीप से होकर जाने वाले नाला रोड के दूसरे लेन की पीसीसी ढ्लाई का कार्य भी पूरा हो गया है. फिलहाल एक लेन से ही यहां वाहनों का आवागमन हो रहा है. जल्द ही दूसरे लेन को शुरू कर दिया जायेगा. इस दौरान स्मार्ट सिटी परियोजना टीम के कई पदाधिकारी एवं कर्मी भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है