बिंद में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया
बिंद प्रखंड के सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
बिंद़ बिंद प्रखंड के सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रखंड परिसर में प्रमुख टूनो देवी, थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, पीएचसी में डॉ उमाकांत प्रसाद, बीआरसी में बीईओ दिलीप कुमार, बिंद पैक्स में जिला परिषद सदस्य सह पैक्स अध्यक्ष बिपिन कुमार, लोदीपुर पैक्स में अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार, ताजनीपुर पैक्स में सतीश कुमार, पंचायत सरकार भवन जहाना पंचायत में मुखिया नर्मदेश्वर प्रसाद, लोदीपुर पंचायत भवन में मुखिया कुमारी बंदना सिन्हा, कथराही पंचायत में मुखिया अनिल कुमार, जमसारी पंचायत में किशोरी, उतरथु पंचायत में मुखिया कांति देवी, ताजनीपुर पंचायत में मुखिया प्रतिमा कुमारी, बिंद सरकार भवन में मुखिया उमेश राउत, हाईस्कूल अमरावती में संतोष कुमार चक्रवर्ती, कस्तुरबा विद्यालय में वार्डेन अंजना कुमारी, प्लस टू हाईस्कूल बिंद में धनंजय कुमार, प्लस टू मोहद्दीपुर में बिरेश कुमार, ताजनीपुर हाईस्कूल में कविता कुमारी झा, मध्य विद्यालय बिंद में शैलेन्द्र कुमार, मध्य विद्यालय बिशुनपुर में रविकांत गुप्ता, मध्य विद्यालय मुफ्तीपुर में उमेश पासवान, प्राथमिक विद्यालय नौरंगा में मनोज कुमार, राजोपुर बेलदरिया विद्यालय में संजय कुमार, उतरथु मध्य विद्यालय में शैलेन्द्र कुमार, बीएचआर कॉलेज में अंजली गुप्ता, कौआ बिगहा विद्यालय में विकेश कुमार ने झंडोतोलन किया. इस दौरान बंदे मातरम् व भारत माता की जय जयकार से गाँव गुंजायमान हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
