नालंदा जिला अधिवक्ता संघ भवन का लोकार्पण
नालंदा जिला अधिवक्ता संघ, बिहारशरीफ में बुधवार को नवनिर्मित भवन का उद्घाटन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया.
बिहारशरीफ. नालंदा जिला अधिवक्ता संघ, बिहारशरीफ में बुधवार को नवनिर्मित भवन का उद्घाटन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया. यह भवन सांसद निधि मद एवं संघ के आंतरिक संसाधनों से निर्मित किया गया है. उद्घाटन नालंदा के सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार ने फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया. कार्यक्रम के आरंभ में अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने सांसद श्री कुमार का स्वागत माल्यार्पण और अंग वस्त्र भेंट कर किया. उन्हें भगवान बुद्ध की मूर्ति और हरियाली का प्रतीक पौधा देकर सम्मानित किया गया. उद्घाटन सभा को संबोधित करते हुए सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा, यह भवन अधिवक्ताओं की मेहनत और प्रतिबद्धता का प्रतीक है. पुराने जर्जर भवन को तोड़कर एक भव्य और सुसज्जित भवन बनाना एक बड़ी उपलब्धि है. इसका उद्घाटन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने आगे कहा, नालंदा अधिवक्ता संघ आकर मुझे कभी नहीं लगता कि मैं बाहर से आया हूं, मुझे हमेशा लगता है कि मैं अपने लोगों के बीच हूं. अधिवक्ताओं के सहयोग से मैं चौथी बार सांसद बना हूं, इसके लिए मैं सदैव ऋणी रहूंगा. अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता : सांसद कुमार ने भरोसा दिलाया कि अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और कल्याण के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि वे लोकसभा में अधिवक्ताओं के लिए विशेष कल्याणकारी योजनाएं चलाने की मांग उठाएंगे, जिससे विधि व्यवसाय से जुड़े लोगों को सहूलियत मिल सके. उन्होंने महासचिव दिनेश कुमार और अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में संघ ने उल्लेखनीय प्रगति की है. संघ परिसर में नए भवन, हॉल, और शौचालय का निर्माण हुआ है, जो इसे अन्य जिलों से अलग और बेहतर बनाता है. इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, संयुक्त सचिव जय वर्मा, अमित कुमार, कन्हैया सिंह, जितेंद्र कुमार सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन महासचिव दिनेश कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
