आइसक्रीम-केक फैक्ट्री के संचालक के साथ मारपीट
नगर क्षेत्र शेखपुरा के लालबाग में आइसक्रीम फैक्ट्री और केक फैक्ट्री के संचालक विक्की कुमार के साथ बदमाशों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
शेखपुरा . नगर क्षेत्र शेखपुरा के लालबाग में आइसक्रीम फैक्ट्री और केक फैक्ट्री के संचालक विक्की कुमार के साथ बदमाशों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में थाना में दिये गए आवदेन में पीड़ित ने बदमाशों पर मारपीट के बाद उसके फैक्ट्री में बिक्री के रखे 82,400 रूपया पिस्टल के बल पर लूट लिये जाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही बदमाशों ने जाते-जाते उसे प्रति माह सालाना 50 हजार रूपया रंगदारी देने या फिर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. इस संबंध में फैक्ट्री संचालक विक्की कुमार ने स्थानीय नगर थाना में बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. इस संबंध में उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार की दोपहर में बदमाश घातक हथियार से लैस होकर उसके फैक्ट्री पर आ धमके. उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. फैक्ट्री में प्रवेश कर उसके फैक्ट्री में रखें की एक और आइसक्रीम फेंक कर कर बर्बाद कर दिया. वह केक के साथ ही ट्रीट वेल आइसक्रीम निर्माण करता है. अभी गर्मी के दिनों में उसकी अच्छी खासी मांग है. गर्मी के कुछ दिनों की कमाई से ही उसके साल भर का कागुजारा होता है. इधर इस संबंध में थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि मारपीट की बात सामने आई है. पुलिस इसकी पड़ताल गहराई से करने में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
