क्षेत्र के विकास के लिए रहूंगा समर्पित : सुदर्शन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों को साकार करने में तथा क्षेत्र के विकास को हर वर्ग,जाति और धर्म के लोगों को बिना भेदभाव सर्वजन तक पहुंचाने में अंतिम सांस तक संघर्ष करता रहूंगा. बस आप जनता अपना विश्वास और आशीर्वाद बनाए रखिए.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 8, 2025 9:06 PM

बरबीघा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों को साकार करने में तथा क्षेत्र के विकास को हर वर्ग,जाति और धर्म के लोगों को बिना भेदभाव सर्वजन तक पहुंचाने में अंतिम सांस तक संघर्ष करता रहूंगा. बस आप जनता अपना विश्वास और आशीर्वाद बनाए रखिए. यह बातें भाव विभोर होकर विधायक सुदर्शन कुमार ने अपने स्वागत समारोह में उमड़े लोगों को संबोधित करते हुए नगर क्षेत्र के शेरपर गांव स्थित माता महारानी मंदिर प्रांगण में कही. इसके पूर्व समारोह के मुख्य आयोजक समाजसेवी और जदयू के युवा नेता संतोष कुमार की अध्यक्षता में विधायक के साथ मौजूद दर्जनों पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला पार्षद ,वार्ड पार्षद आदि जन प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र ,स्मृति चिन्ह और माला देकर सम्मानित किया गया . करोड़ों की राशि से निर्मित योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

रविवार को आयोजित इस समारोह में नगरक्षेत्र के कोयरीबिघा में छठ घाट का , गौशाला में नए भवन का,शेरपर के महादलित मोहल्ले में सामुदायिक भवन का तथा भगवती स्थान के बगल में विवाह भवन का शिलान्यास किया गया. वहीं, दूसरी ओर 14 मंदिर के पास तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ हुआ. जबकि शेरपर ब्रह्म देवता स्थान तक पीसीसी ढलाई एवं नाला निर्माण के कार्य का भी आरंभ किया गया तथा इसी गांव में महारानी स्थान में पूजा अर्चना के उपरांत नवनिर्मित सामुदायिक भवन का भी उद्घाटन किया गया .

राष्ट्रपति पदक प्राप्त सौरभ और बिहार बोर्ड टॉपर संकेत को मिला 5100 का नगद पुरस्कार.

समारोह के दौरान तालाब में डूबती तीन बच्चियों की जान बचाने वाले राष्ट्रपति पदक प्राप्त सौरभ कुमार और बिहार बोर्ड से राज्य भर में चौथे स्थान प्राप्त करने वाले होनहार छात्र संकेत कुमार को 5100 की नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया गया.क्षेत्र के प्रतिष्ठित संगीतज्ञ प्रभाकर त्रिवेदी के शिक्षक पुत्र अंकित त्रिवेदी को चित्रकला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए भी 5100 का नकद पुरस्कार दिया गया. इसी मंच से कार्यक्रम को अपने संगीत से घंटे तक झूलने के लिए विवश करने वाले प्रख्यात संगीतकार और कलाकार धीरजकांत तथा प्रभाकर द्विवेदी और अनुपम कुमार को भी सम्मानित किया गया.मौके पर जिला पार्षद रघुनंदन कुमार ,जयराम सिंह मुखिया ,जदयू नेता देवेंद्र ठाकुर , जेडीयू नेता जयप्रकाश कुमार, संजय पासवान ,हरेंद्र रावत, अभिमन्यु कुमार मुखिया, मुकेश कुमार मुखिया, धीरज कुमार उप प्रमुख ,रामानुज सिंह पूर्व मुखिया और विजय कुमार सिंह मुखिया सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है