शंकरडीह गांव में डाक चौपाल का आयोजन सैंकड़ों लोगों ने लिया लाभ

नालंदा डाक विभाग द्वारा परवलपुर प्रखंड के शंकरडीह डाकघर में मंगलवार को एक डाक चौपाल का आयोजन किया गया.

By AMLESH PRASAD | December 30, 2025 10:22 PM

परवलपुर. नालंदा डाक विभाग द्वारा परवलपुर प्रखंड के शंकरडीह डाकघर में मंगलवार को एक डाक चौपाल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनता को डाक विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें इन योजनाओं से जोड़ना था. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने कहा कि डाक चौपाल का उद्देश्य आम जनता को विभाग की सेवाओं का लाभ देना है. उन्होंने बताया कि डाक विभाग अब केवल पत्र वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक विश्वसनीय वित्तीय सेवा संस्थान बन चुका है. डाकघर में बचत खाता, पाँच वर्षीय आवर्ती खाता, सुकन्या समृद्धि योजना, टाइम डिपॉजिट जैसी कई योजनाएं उपलब्ध हैं. कुंदन कुमार ने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में डाककर्मी बॉयोमेट्रिक और माइक्रो एटीएम के जरिए लोगों को आधार कार्ड बनाने की सुविधा भी प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि डाक विभाग की योजनाओं से खासकर महिलाओं और बच्चों को लाभ मिल रहा है, विशेष रूप से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य उदयनंदन प्रसाद ने भी डाक सेवा के ग्रामीण क्षेत्रों में योगदान की सराहना की और ऐसे चौपालों के आयोजन की आवश्यकता जतायी. परवलपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रामवृक्ष प्रसाद और उपमुख्य पार्षद अक्षय कुमार ने भी लोगों से डाक विभाग की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की. कार्यक्रम में सैंकड़ों लोग, खासकर महिलाएं, बच्चे और आम नागरिक उपस्थित थे. डाक विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें सुकन्या समृद्धि योजना, बचत खाता, मासिक आय योजना, डाक जीवन बीमा आदि योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान तीन बच्चियों को सुकन्या समृद्धि योजना का पासबुक भी प्रदान किया गया. डाक निरीक्षक विकास राय और रंजीत कुमार ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और डाक विभाग की योजनाओं के लाभों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे डाकघर की योजनाओं में निवेश करके अपने भविष्य को सुरक्षित करें. कार्यक्रम का संचालन डाक अधिदर्शक सदानंद प्रसाद ने किया. सभी आगंतुकों, अतिथियों एवं डाक विभाग के कर्मियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया. डाक चौपाल के सफल संचालन में मनोज कुमार,मुकेश कुमार, कौशल किशोर सिंह,राकेश कुमार,सुषमा कुमारी, सुमन कुमार,सिंटू कुमार प्रेम कुमार इत्यादि ने सक्रिय भूमिका निभायी. कार्यक्रम का संचालन डाक अधिदर्शक सदानंद प्रसाद ने किया और सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है