छोटे भाई ने बड़े भाई और उसके परिवार को बेरहमी से पीटा

जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुटौत गांव में संपत्ति विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई उसके पुत्र और बहु को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

By AMLESH PRASAD | April 22, 2025 10:59 PM

बरबीघा. जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुटौत गांव में संपत्ति विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई उसके पुत्र और बहु को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद 55 वर्षीय अरुण सिंह को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर किया गया है. अरुण सिंह के सिर पर लाठी से प्रहार करने के कारण उन्हें गंभीर चोट लगी है. इलाज के दौरान उनके सिर में 10 टांके लगाने पड़ें. वही शैलेंद्र सिंह और बीना देवी को मामूली चोट आयी है. घटना को लेकर पीड़ित अरुण सिंह ने बताया कि उसके भाई तथा पंचायत के सरपंच बबलू सिंह से बहुत पहले संपत्ति का बंटवारा हो चुका है. इसके बावजूद वह गांव के चौक पर स्थित एक मकान में फिर से अपना हिस्सा खोज रहा है. इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में कई दिनों से कहा सुनी हो रही थी. घायल अरुण सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह पिता-पुत्र की अनुपस्थिति में उसके छोटे भाई बबलू सिंह के द्वारा पहले बहू बीना देवी की जमकर पिटायी कर दी गयी. घटना के बाद बहू को अस्पताल में इलाज करवाने के बाद बरबीघा थाना गये. उस समय थाना के बड़ा बाबू ने प्राथमिकी दर्ज करने की बजाय कहा कि दोनों पक्षों को बुलाकर मामले को मैनेज कर देंगे. लेकिन सरपंच बबलू सिंह के द्वारा सोमवार की देर संध्या घर में घुसकर एक बार पुनः सभी लोगों को बेरहमी से पीड़ित दिया गया. मारपीट की घटना को अंजाम देने में सरपंच बबलू सिंह के अलावा उसका पुत्र राजा रंजन, रिश्ते में साला बालाजी और रवि कुमार आदि ने मिलकर दिया. पीड़ित ने कहा कि पुलिस की मिलीभगत से एक दिन में उसके साथ दो-दो बार मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया और पुलिस कुछ नहीं कर सकी. वहीं मामले को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा कि पुलिस को अभी तक लिखित रूप से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है