चाचा नीतीश को एनडीए के लोगों ने किया हाइजैक : तेजस्वी

लिहाजा राज्य की सरकार को दो गुजराती चला रहे है. भाजपा के लोगों ने नीतीश कुमार को कठपुतली मुख्यमंत्री बना कर रख दिया है.

By AMLESH PRASAD | September 16, 2025 10:08 PM

इस्लामपुर. महागठबंधन के बिहार अधिकार यात्रा के दौरान मंगलवार को इसलामपुर नगर के खानकाह हाइस्कूल के मैदान में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक महती जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे चाचा नीतीश कुमार को एनडीए गठबंधन के लोगों ने हाइजैक कर लिया है. लिहाजा राज्य की सरकार को दो गुजराती चला रहे है. भाजपा के लोगों ने नीतीश कुमार को कठपुतली मुख्यमंत्री बना कर रख दिया है. तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि इस बार जनता परिवर्तन के मूड में है. उन्होंने कहा कि हम नए संकल्प के साथ नया बिहार बनाने के लिए बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी को हटाने के लिए, किसान व मजदूर के सम्मान के लिए, मां-बहनों की सुरक्षा के लिए तथा बिहार में उद्योग लगाने के संकल्प के साथ हम इस यात्रा पर निकले हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. बिहार में अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो सूबे को भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्त करवायेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है. पढ़े लिखे युवा नौकरी के लिए बिहार में पुलिस की लाठियां खा रहे हैं. शराबबंदी के नाम पर गरीबों को जेल भेजने का पुलिस काम कर रही है और शराब माफिया मालामाल हो रहे हैं. बिहार में अपराध इतना बढ़ गया है कि नित्य दिन हत्या, बलात्कार दुकानदारों को लूट कर हत्या कर दिया जा रहा है. इस सरकार में पत्रकार लोग भी सुरक्षित नहीं है. दरभंगा में बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री से पत्रकारों द्वारा विकास कार्य के बारे मे सवाल पूछने पर मंत्री एवं उसके गुंडे द्वारा पत्रकार के साथ मारपीट किया गया जिसका शिकायत पत्रकार द्वारा थाने में करने पर पुलिस द्वारा पत्रकार की शिकायत दर्ज नहीं की जा रही थी जिसका शिकायत थाना मे हमने जाकर दर्ज करवाया. इसी तरह नालंदा के धरती की बेटी के साथ अपराधी गलत काम कर उस मासूम बच्ची के पैरों एवं हाथों में कील ठोक दिये गये थे. हमारे चाचा नीतीश कुमार राजद के घोषणा का नकल कर रहे हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कहा-कहा और कितना नकल कीजियेगा, जब अपना अक्ल नहीं होगा? सभा की अध्यक्षता नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एजाज अहमद ने किया. इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने स्थानीय विधायक के पूरे पांच साल के कार्यकाल के विकास रिपोर्ट कार्ड का विमोचन किया. इससे पूर्व स्थानीय विधायक राकेश कुमार रौशन ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया. सभा को संबोधित करते हुए विधायक राकेश कुमार रौशन ने कहा कि क्षेत्र में यथासंभव विकास किया हूं और शेष कार्यों के लिए आपके आशीर्वाद चाहता हूं . सभा को विधान परिषद सदस्य डॉ उर्मिला ठाकुर, युगेश्वर सिंह, मिथलेश यादव, अनिल यादव, सुनील सिंह, उपेंद्र यादव, रंजीत यादव, राधेलाल गुप्ता सहित अन्य कई लोगों ने संबोधित किया. इसके बाद एकंगरसराय जाने के क्रम में रास्ते में शेख अब्दुल्ला मोड़ के पास कांग्रेस नेता विवेक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है