प्रेमिका के चक्कर में पत्नी को छोड़कर पति फरार

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मनकौल गांव के पास सड़क किनारे एक महिला बेहोशी अवस्था में पड़ी हुई मिली.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 31, 2025 9:19 PM

अरियरी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मनकौल गांव के पास सड़क किनारे एक महिला बेहोशी अवस्था में पड़ी हुई मिली. ग्रामीणों ने मानवता दिखाते हुए महिला को होश में लाया, खाना खिलाया और पूछताछ की, जिसके बाद जो कहानी सामने आई, उसने सभी को झकझोर कर रख दिया. पीड़िता की पहचान छपरा जिले के बगड़ा गांव निवासी संगीता कुमारी के रूप में हुई है. संगीता ने बताया कि चार वर्ष पूर्व उसकी शादी निशांत प्रसाद के पुत्र नीरज कुमार से हुई थी. उसने खुद को पूरी तरह अनाथ बताते हुए कहा कि उसके माता-पिता, भाई-बहन कोई नहीं हैं. शादी के बाद से ही पति द्वारा लगातार मारपीट की जाती थी. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति ने पांच माह पहले अंजली कुमारी नामक महिला से दूसरी शादी कर ली. संगीता ने बताया कि इलाज के बहाने पति और देवर उसे शेखपुरा स्टेशन लाए और ई-रिक्शा से मनकौल गांव के पास उतारकर फरार हो गए. इस दौरान पति उसकी तीन साल की बेटी पुत्तू कुमारी को भी अपने साथ ले गया. महिला के अनुसार यह कदम पति ने अपनी प्रेमिका के लिए उठाया. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया. पुलिस महिला को अपने साथ ले गई और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पीड़िता न्याय की आस में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है