सफलता के लिए मेहनत और अनुशासन जरुरी

शहर के राजकीय डिग्री महाविद्यालय में व्यावसायिक पाठ्यक्रम बीसीए, बीबीए और बीलिस सत्र 2025 के नामांकित छात्र-छात्राओं का दीक्षारंभ कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 11, 2025 9:31 PM

राजगीर.शहर के राजकीय डिग्री महाविद्यालय में व्यावसायिक पाठ्यक्रम बीसीए, बीबीए और बीलिस सत्र 2025 के नामांकित छात्र-छात्राओं का दीक्षारंभ कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आनंद प्रकाश गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में ज्ञानार्जन की अपार संभावनाएं हैं, जिसका लाभ प्रत्येक विद्यार्थी को गंभीरता से उठाना चाहिए. नियमित कक्षाओं में उपस्थित रहकर मेहनत और अनुशासन के साथ अध्ययन करने पर विद्यार्थी निश्चित रूप से सफलता के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के संशोधित पाठ्यक्रम के आधार पर समग्र शिक्षा की रूपरेखा तैयार की गई है. उसमें विषयगत ज्ञान के साथ कौशल विकास को विशेष महत्व दिया गया है. ऐसा शिक्षा मॉडल ही वर्ष 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना को साकार कर सकता है. कार्यक्रम में बीसीए समन्वयक डॉ. सत्येन्द्र प्रसाद, बीबीए समन्वयक डॉ. दीपा कुमारी और बीलिस समन्वयक डॉ. शारदा ने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम, संरचना और विभागीय गतिविधियों से अवगत कराया. साथ ही महाविद्यालय के नियमों और आचरण संहिता की जानकारी भी दी गई. इस अवसर पर एनईपी समन्वयक डॉ. करार अहमद, मंजय कुमार, डॉ कामना और हेमलता कुमारी ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कौशल आधारित शिक्षा से छात्र न केवल शैक्षणिक रूप से सक्षम बनेंगे, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त करेंगे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है