आज से श्रमजीवी का सिलाव में और बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का पावापुरी हॉल्ट पर ठहराव

नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार का प्रयास सार्थक हो गया है. बुधवार से श्रमजीवी का ठहराव सिलाव स्टेशन पर होने लगेगा.

By AMLESH PRASAD | September 9, 2025 10:20 PM

सिलाव. नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार का प्रयास सार्थक हो गया है. बुधवार से श्रमजीवी का ठहराव सिलाव स्टेशन पर होने लगेगा, जबकि बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का ठहराव पावापुरी रोड हाॅल्ट पर की अनुमति मिल गयी हैं. इससे आसपास के क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा की स्थानीय क्षेत्र की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग आज पुरी होगी. दानापुर रेल मंडल अन्तर्गत राजगीर बख्तियारपुर रेल खंड पर सिलाव रेलवे-स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12391/ 92 का ठहराव आज वुधवार से होने जा रहा है. उसके लिए रेल मंत्रालय ने समय सारणी जारी कर दी गयी है. यह ट्रेन सुबह 8-10 बजे सिलाव स्टेशन पहुंचेगी, और 8-12 बजे खुलेगी. इसके साथ हीं इसी रेल खंड पर पावापुरी रेलवे-स्टेशन पर 14223/24 बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव भी आज से हीं होगा. सिलाव के जनता के काफी प्रयास किया, कई वार नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार के यहां लोग गये. दानापुर जाकर डीआरएस से मिले, इसके लिए रेल मंत्री को भी आवेदन दिया गया, इस आगुआयी बब्लू कुमार, संजीव कुमार, चंद्रशेखर सिहं, राजेश कुमार गौतम, दिलीप कुमार, आदि दर्जनों लोगों ने ट्रेन की ठहराव के लिए काफी प्रयास से यह ठहराव संभव हो सका है. श्रमजीवी ट्रेन के ठहराव से यहां के यात्रियों को देश की राजधानी तक की याञा सुगम हो गया है. नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार आज सिलाव रेलवे-स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेगें. इस ट्रेन के ठहराव से सिलाव वासियों में काफी खुशी है, अब लोगों को नालंदा और राजगीर जा कर ट्रेन पकड़ने की आवश्यकता नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है